ज्ञापन में आरोप लगाया है कि भाजपा जनप्रतिनिधियों के बीच मतभेद के चलते मेगा हाई-वे का आरओबी बंद पड़ा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता की परेशानी को देखते हुए पुल को तत्काल चालू कराने की मांग की गई है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि कांगे्रस कार्यकर्ता अगले 12 मई तक इंतजार करेंगे। अगर तब तक रास्ता नहीं खोला गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता इस रास्ते को खोल देंगे। जिला कलक्टर वर्मा ने आरओबी से तत्काल आवागमन शुरू कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पार्षद शैलेन्द्र मीना, मुमताज अहमद, दीपक नरूका, युवा कांगे्रस अध्यक्ष मदन पचौरी, हेमन्त जैन, सतीश धामोनिया, ओमप्रकाश शर्मा, वसीम पठान, रामराज मीना, पंचायत समिति सदस्य मूलचंद मीना, नंदकिशोर, शिवचरण बैरवा आदि मौजूद थे।
पूर्व विधायक ने लगाए आरोप इधर पूर्व विधायक रामकेश मीना ने आरोप लगाया है कि भाजपा जनप्रतिनिधि अपने वादों पर खरा नहीं उतर रहे हैं। मेगा हाईवे, आरओबी, महंू अण्डरपास निर्माण के कांगे्रस सरकार में निर्णय किए गए। भाजपा नेता इनका गलत श्रेय ले रहे हैं। उन्होंने एक विज्ञप्ति में बताया कि फरवरी 2013 में रेलवे इंजीनियरों द्वारा आरओबी पर लोड टेस्टिंग कार्य पूर्ण कर लिया। इसके बाद जून 2014 में ठेकेदार को भुगतान भी कर दिया गया। इसके दो साल बाद भी पुल से आवागमन शुरू नहीं हो पाना परेशानी को बढ़ा रहा है। उन्होंने कुशाललेक परियोजना को लेकर भी सवाल खड़े किए और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है।