भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक राज मीना व अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस ने जनता को राहत देना तो दूर उल्टा बिजली पर सरचार्ज बढ़ाया, यूरिया की किल्लत, बेरोजगारी भत्ता, किसानों का कर्जा माफी नहीं कर सभी वर्गों की आशाओं पर पानी फेर दिया है। कांग्रेस के शासनकाल में पूरे राजस्थान में कानून व व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हरिओम गर्ग, रामभजन जाट, मुकेश जाट, प्रेमराज मीना, हरिप्रसाद गुप्ता व जगदीश बरनाला आदि मौजूद थे।
मलारना डूंगर. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव के नेतृत्व में भूखा रोड स्थित छतरी वाले बालाजी परिसर में जमा हुए। जहां बैठक आयोजित कर रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय के लिए रवाना हुए। भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान सरकार ने तत्कालीन सरकार द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों को ठण्डे बस्ते में डाल दिया। जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत मोहम्मदपुर से डिडवाड़ा, श्रीपुरा से मलारना चौड़, करेल से फलसावटा सड़क के कार्य रोक दिए हैं। किसानों के हितों की अनदेखी कर वादे के मुताबिक किसानों का कर्ज पूरी तरह माफ नहीं किया है। इस दौरान भाजपा नेता कमल मीना, मण्डल अध्यक्ष रघुनाथ वैषणव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सीताराम गुर्जर, जिला मंत्री अमित शर्मा, नवल किशोर मंगल, रामराज खाती सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में स्थित गांधी सर्किल पर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल के नेतृत्व में रैली निकाली। रैली एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव ने बताया कि सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया,लेकिन सरकार हर कार्य में विफल हुई है। ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री आचार्य लोकेन्द्र, घनश्याम गुर्जर, राकेश पहाडिय़ा, बाबू माली, फैलूचन्द्र बैरवा आदि मौजूद रहे।
बौंली. उपखंड मुख्यालय बौंली पर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कृषि मंडी के सामने बैठक हुई। इसके बाद मुख्य निवाई रोड पर पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां प्रदर्शन कर 52 सूत्री शिकायतों को लेकर एसडीएम संतोष करोल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित, महिला मंडल जिला उपाध्यक्ष प्रेमदेवी मीना, युवा मोर्चा नेता रामवतार मीना, बौंली सरपंच राजेश गोयल आदि मौजूद थे।