सवाई माधोपुर

आचार संहिता में अटकी मुख्यमंत्री अन्नूपर्णा फूड पैकेट योजना, सीएम की फोटो हटने के बाद फिर शुरू

विधानसभा चुनाव आचार संहिता के चलते कई दिनों से अटका मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण कार्य फिर से शुरू हो गया है।

सवाई माधोपुरOct 29, 2023 / 08:57 am

Nupur Sharma

Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव आचार संहिता के चलते कई दिनों से अटका मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण कार्य फिर से शुरू हो गया है। रसद विभाग की ओर से जिले में 1 लाख 97 हजार अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण का लक्ष्य है। इसमें से अब तक जिले में 1 लाख 5 हजार फूड पैकेट का वितरण हो चुका है लेकिन चुनावी आचार संहिता व फूड पैकेट पर मुख्यमंत्री का फोटो लगा होने से वितरण कार्य को बंद कर दिया था। ऐसे में अब बिना फोटो वाले बैग सिलवाए गए है। इससे योजना से वंचित लाभार्थियों को अब फिर से खाद्य सामग्री का लाभ मिलना शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव 2023: भरतपुर संभाग में अभी खाली हाथ भाजपा, 53 प्रतिशत टिकट बाकी

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते इस माह में वितरित होने वाले मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण कार्य अधर में अटक गया था। इसके लिए वापस बिना फोटो वाले बैग सिलवाए गए हैं। महंगाई राहत शिविरों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूडपैकेट योजना के लिए जिले में 1 लाख 97 हजार पंजीयन कराए गए थे। गौरतलब है कि पूर्व में फूड पैकेट बैगों पर सीएम का फोटो छपा था, जो आदर्श आचार संहिता में आता है। इसके बाद वितरण कार्य को रोक दिया था।

15 अगस्त को शुरू हुई थी योजना: गत 15 अगस्त से योजना का शुभारंभ किया गया था। इसके तहत जिले के पंजीकृत करीब 1.97 लाख लाभार्थियों को फूड पैकेट वितरित किए जाने है। लेकिन अब चुनाव शुरू होने के बाद फूड पैकेट पर मुख्यमंत्री की फोटो छपी हुई थी। इससे बीते दिनों विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्यमंत्री की फोटो लगे पैकेट का वितरण नहीं किया जा सकता था। इसके कारण अक्टूबर माह में वितरित होने वाले फूड पैकेट को रोक दिया था।

पैकेट में यह मिलेगी सामग्री: मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट में एक किलो चना दाल, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, सौ ग्राम मिर्च पैकेट, सौ ग्राम धनिया, पचास ग्राम हल्दी और एक लीटर तेल की बोतल दी जाएगी। एक पैकेट की कीमत लगभग 360 रुपए हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव: ठंडे बस्ते में रिमोट ईवीएम, कब खत्म होगा वोट के लिए घर वापसी का झंझट

फैक्ट फाइल
– योजना के तहत जिले में 1.97 लाख फूड पैकेट का होना है वितरण।
– अब तक 1 लाख पांच हजार फूड पैकेट का हो चुका वितरण।
– अब 92 हजार लाभार्थियों को और होना है फूड पैकेट का वितरण।

इनका कहना है…आचार संहिता लगने के बाद बैग से मुख्यमंत्री के फोटो को हटवाया गया है। बिना फोटो छपे फूड पैकेट की सप्लाई आ चुकी है। ऐसे में जिले में फूड पैकेट का वितरण चालू हो गया है।-ज्ञानचंद, जिला रसद अधिकारी, सवाईमाधोपुर

Hindi News / Sawai Madhopur / आचार संहिता में अटकी मुख्यमंत्री अन्नूपर्णा फूड पैकेट योजना, सीएम की फोटो हटने के बाद फिर शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.