सवाई माधोपुर

चौथ माता के दर पर उमड़ेगा सुहागिनों का सैलाब

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरOct 27, 2018 / 12:49 pm

rakesh verma

चौथकाबरवाड़ा. मंदिर में सजी चौथमाता की प्रतिमा।

चौथकाबरवाड़ा. कस्बे में शनिवार को करवा चौथ पर चौथ माता मंदिर में सुहागिनों का सैलाब उमड़ेगा। करवा चौथ पर महिलाएं सोलह शृंगार कर चौथ माता के दर्शन करेंगी। इसके साथ ही अपने पतियों की दीर्घायु की मनोकामनाएं करेगी। भीड़ की अधिकता को देखते हुए चौथ माता ट्रस्ट, पुलिस और पंचायत द्वारा विशेष इंतजाम किए हैं। मंदिर और माता मार्ग के अलावा भीड़ वाले इलाकों में पुलिस ने महिला व पुरुष बल तैनात किया जाएगा।

रोशनी से जगमग हुआ मंदिर परिसर
चौथ माता मंदिर परिसर की रंग बिरगी रोशनी से साज सज्जा की गई है। इसी के साथ मंदिर मार्ग पर भी रोशनी के विशेष प्रबंधक किए हैं। माता का निज मंदिर पुष्पों से सजा है। वही चौथ माता सरोवर पाल और आसपास के क्षेत्र में मेट्रो लाइट से जगमगा आ रही है।

वाहन पार्किंग की व्यवस्था की
भीड़ व वाहनों की अधिकता को देखते हुए ग्राम पंचायत की ओर से वाहन पार्किंग का टेंडर दिया गया। ऐसे में कस्बे के मुख्य मार्गों पर पार्किंग बनाकर वाहनों को रोकने का प्रबंध किया है। इससे कस्बे में यातायात व्यवस्था बनी रहे।

Hindi News / Sawai Madhopur / चौथ माता के दर पर उमड़ेगा सुहागिनों का सैलाब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.