
चौथ का बरवाडा में वर्तमान में नेहरू ब्लॉक विधालय भवन में संचालित पंचायत समिति कार्यलय।
चौथकाबरवाड़ा . उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति की सौगात मिले काफी समय हो चुका है, लेकिन पंचायत समिति संचालित करने के लिए ना तो भवन हैं ना ही इस बारे में कोई कवायद की जा रही है। ऐसे में आज भी पंचायत समिति कार्यालय कस्बे के नेहरू ब्लॉक विद्यालय में संचालित किया जा रहा है।
बजट व जगह दोनों आवंटित
गौरतलब है कि पंचायतराज द्वारा चौथ का बरवाड़ा में संचालित पंचायत समिति के नए भवनों का निर्माण करवाने के लिए दो करोड़ चालीस लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया था। इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा डोडकी ेके पास करीब दो हैक्टेयर भूमि भी चिह्नित कर ली है। तहसीलदार नाथूलाल मीना ने बताया कि भूमि का सीमाज्ञान करवाकर जगह आवंटित कर दी गई है। इस जगह पर भवन निर्माण शुरू नहीं होने से अतिक्रमण होने लगा है।
विद्यालय प्रशासन भवन खाली कराने की कर रहा मांग : दूसरी ओर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले दो सालों के भीतर छात्रों का नामांकन बढऩे से विद्यालय में छात्रों के लिए भवनों की कमी खलती जा रही है। ऐसे में मजबूर विद्यालय प्रशासन छात्रों को खुले आसमान के नीचे पेड़ों की छांव में पढ़ाने को मजबूर है। इसके चलते अब विद्यालय प्रशासन भवन खाली कराने की मांग करने लगा है।
नहीं खुला टेण्डर
पंचायत समिति द्वारा करीब तीन बार टेंडर प्रकिया की जा चुकी है, लेकिन टेण्डर नहीं खोले गए। ऐसे में निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।नेहरू ब्लॉक के विद्यालय भवन में संचालित पंचायत समिति कार्यालय को खाली करवाने को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है, लेकिन ना तो भवन खाली कर रहे हैं ना ही भवन का तय किया गया किराया दे रहे हैं। ऐसे मेें विद्यालय में भवनों की कमी होने से मजबूरन छात्रों को खुले में पढ़ाना पड़ रहा है।
बृजलाल मीना, प्रधानाचार्य
मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। अभी छुट्टी पर हूं। आकर बता पाऊंगा।
युगांतर शर्मा, कार्यवाहक विकास अधिकारी, चौथकाबरवाड़ा
Published on:
22 Feb 2018 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
