गौरतलब है कि पंचायतराज द्वारा चौथ का बरवाड़ा में संचालित पंचायत समिति के नए भवनों का निर्माण करवाने के लिए दो करोड़ चालीस लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया था। इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा डोडकी ेके पास करीब दो हैक्टेयर भूमि भी चिह्नित कर ली है। तहसीलदार नाथूलाल मीना ने बताया कि भूमि का सीमाज्ञान करवाकर जगह आवंटित कर दी गई है। इस जगह पर भवन निर्माण शुरू नहीं होने से अतिक्रमण होने लगा है।
पंचायत समिति द्वारा करीब तीन बार टेंडर प्रकिया की जा चुकी है, लेकिन टेण्डर नहीं खोले गए। ऐसे में निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।नेहरू ब्लॉक के विद्यालय भवन में संचालित पंचायत समिति कार्यालय को खाली करवाने को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है, लेकिन ना तो भवन खाली कर रहे हैं ना ही भवन का तय किया गया किराया दे रहे हैं। ऐसे मेें विद्यालय में भवनों की कमी होने से मजबूरन छात्रों को खुले में पढ़ाना पड़ रहा है।
बृजलाल मीना, प्रधानाचार्य
युगांतर शर्मा, कार्यवाहक विकास अधिकारी, चौथकाबरवाड़ा