सवाई माधोपुर

बच्चों की मदद को बढ़े हाथ,  विद्यालय के 58 जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां वितरित

विद्यालय की शिक्षिका शिल्पा जादौन ने विद्यालय के 58 जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां वितरित की।

सवाई माधोपुरDec 14, 2017 / 07:19 pm

Shubham Mittal

विद्यालय की शिक्षिका

भगवतगढ़. ग्राम पंचायत लोरवाड़ा के बंधा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय की शिक्षिका शिल्पा जादौन ने विद्यालय के 58 जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां वितरित की। प्रधानाध्यापक भैरूलाल बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राउप्रावि सिनोली के प्रधानाध्यापक बाबूलाल बैरवा थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। एसएमसी अध्यक्ष देवराम मीना ने अध्यापिका के इस पुनीत कार्य की सराहना की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भामाशाह बनी अध्यापिका शिल्पा जादौन का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में सरपंच रसाली मीना, वार्ड पंच मुरारी मीना, अध्यापक गणेश कुमावत, रामबिलास गुर्जर, एसएमसी सदस्य छीतर पटेल एवं अनेक ग्रामीण तथा विद्यालय के बालक उपस्थित थे।

चौथ का बरवाड़ा. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेें बुधवार को समाजसेवी कमलेश पहाडिय़ा ने जरूरतमंद 101 बालक बालिकाओं को जर्सी वितरित की। अध्यक्षता थाना प्रभारी उदयभान सिंह ने की। संस्था प्रधान बृजलाल मीना ने बताया कि कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ. तपेन्द्र शर्मा, चौथ माता ट्रस्ट सदस्य शक्ति सिंह, पूर्व सरपंच छीतर माली आदि उपस्थित रहे।

बाटोदा. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बालक बालिकाओं को जर्सियां वितरित की गई। मॉडल विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में कार्यरत शिक्षक देवेन्द्र आर्य द्वारा 15 बालक-बालिकाओं को जर्सियां वितरित की। वहीं राउप्रावि टिगरिया में भामाशाह विमला देवी पत्नी कालूराम प्रजापत द्वारा 66 बालक बालिकाओं को गर्म वस्त्र वितरित किए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहनलाल ढोली ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एसएमसी अध्यक्ष व स्कूली स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित थे।
भूपेन्द्र अध्यक्ष मनोनीत
सवाईमाधोपुर. महर्षि परशुराम सेवा समिति सनाढ्य गौड़ ब्राह्मण समाज हाउसिंग बोर्ड की आमसभा बुधवार को हुई। इसमें संगठन की मजबूती पर जोर दिया। साथ ही कहा कि लोग आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ समाज हित में कार्य करें। इसमें सर्व सम्मति हाउसिंग बोर्ड कार्यकारिणी के चुनाव हुए। इसमें भूपेन्द्र तिवाड़ी उर्फ बन्नू को निर्विरोध समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मुकेश शर्मा ने बताया कि उनके मनोनयन से समाज को नई दिशा मिलेगी। इससे पूर्व धर्मशाला निर्माण, परशुराम जयंती व अन्य मदों में प्राप्त राशि के व्यय का ब्यौरा आदि पर चर्चा की गई।

मण्डल कार्यकारिणी का गठन
बाटोदा. बरनाला मण्डल में भाजपा एसटी मोर्चा की मण्डल कार्यकारिणी का गठन किया गया। एसटी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रायसिंह मीना ने बताया कि महामंत्री पद पर मुकेश मीना बरनाला व मोती लाल मीना झाड़ोदा उपाध्यक्ष पद पर रघुनाथ मीना, तेजराम मीना सांचोली, गिर्राज मीना सुखानंदपुरा, कैलाश मीना सिरसाली, कोषाध्यक्ष पद पर कमलेश मीना चांदनहोली, मंत्री पद पर जगदीश मीना जीवद, प्रेमराज मीना काजी कुंडली, सम्पतराम मीना सुंदरी, प्रवक्ता हनुमान मीना सांचोली, मीडिया प्रभारी महेन्द्र मीना फुलवाड़ा को मनोनीत किया।

ब्लॉक सीएमएचओ ने संभाला कार्यभार
खण्डार. सीएचसी परिसर में बुधवार को ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. हरफू ल बैरवा ने कार्यभार संभाला। इससे पूर्व डॉ कैलाश सोनी ब्लॉक सीएमएचओ थे। उन्होंने चिकित्सकों एंव नर्सिंग स्टाफ की बैठक ली। इसके बाद चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनों को असुविधा नहीं होने के निर्देश दिए।

विद्युत शिविर 17 को
सवाईमाधोपुर. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत घरेलू कनेक्शन के लिए उपखण्ड कार्यालयों के अधीन पंचायतों पर रविवार को शिविर लगेंगे। एक्सईएन ने बताया कि पंचायत समिति सवाईमाधोपुर का ग्राम पंचायत भदलाव, बौंली की सांकड़ा, खण्डार की रवांजना डूंगर, गंगापुरसिटी की खण्डीप व बामनवास की मीना कोलेता में विद्युत शिविर होगा। इसमें लोगों की समस्या का समाधान होगा।

Hindi News / Sawai Madhopur / बच्चों की मदद को बढ़े हाथ,  विद्यालय के 58 जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां वितरित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.