भूपेन्द्र अध्यक्ष मनोनीत
सवाईमाधोपुर. महर्षि परशुराम सेवा समिति सनाढ्य गौड़ ब्राह्मण समाज हाउसिंग बोर्ड की आमसभा बुधवार को हुई। इसमें संगठन की मजबूती पर जोर दिया। साथ ही कहा कि लोग आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ समाज हित में कार्य करें। इसमें सर्व सम्मति हाउसिंग बोर्ड कार्यकारिणी के चुनाव हुए। इसमें भूपेन्द्र तिवाड़ी उर्फ बन्नू को निर्विरोध समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मुकेश शर्मा ने बताया कि उनके मनोनयन से समाज को नई दिशा मिलेगी। इससे पूर्व धर्मशाला निर्माण, परशुराम जयंती व अन्य मदों में प्राप्त राशि के व्यय का ब्यौरा आदि पर चर्चा की गई।
मण्डल कार्यकारिणी का गठन
बाटोदा. बरनाला मण्डल में भाजपा एसटी मोर्चा की मण्डल कार्यकारिणी का गठन किया गया। एसटी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रायसिंह मीना ने बताया कि महामंत्री पद पर मुकेश मीना बरनाला व मोती लाल मीना झाड़ोदा उपाध्यक्ष पद पर रघुनाथ मीना, तेजराम मीना सांचोली, गिर्राज मीना सुखानंदपुरा, कैलाश मीना सिरसाली, कोषाध्यक्ष पद पर कमलेश मीना चांदनहोली, मंत्री पद पर जगदीश मीना जीवद, प्रेमराज मीना काजी कुंडली, सम्पतराम मीना सुंदरी, प्रवक्ता हनुमान मीना सांचोली, मीडिया प्रभारी महेन्द्र मीना फुलवाड़ा को मनोनीत किया।
ब्लॉक सीएमएचओ ने संभाला कार्यभार
खण्डार. सीएचसी परिसर में बुधवार को ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. हरफू ल बैरवा ने कार्यभार संभाला। इससे पूर्व डॉ कैलाश सोनी ब्लॉक सीएमएचओ थे। उन्होंने चिकित्सकों एंव नर्सिंग स्टाफ की बैठक ली। इसके बाद चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनों को असुविधा नहीं होने के निर्देश दिए।
विद्युत शिविर 17 को
सवाईमाधोपुर. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत घरेलू कनेक्शन के लिए उपखण्ड कार्यालयों के अधीन पंचायतों पर रविवार को शिविर लगेंगे। एक्सईएन ने बताया कि पंचायत समिति सवाईमाधोपुर का ग्राम पंचायत भदलाव, बौंली की सांकड़ा, खण्डार की रवांजना डूंगर, गंगापुरसिटी की खण्डीप व बामनवास की मीना कोलेता में विद्युत शिविर होगा। इसमें लोगों की समस्या का समाधान होगा।
सवाईमाधोपुर. महर्षि परशुराम सेवा समिति सनाढ्य गौड़ ब्राह्मण समाज हाउसिंग बोर्ड की आमसभा बुधवार को हुई। इसमें संगठन की मजबूती पर जोर दिया। साथ ही कहा कि लोग आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ समाज हित में कार्य करें। इसमें सर्व सम्मति हाउसिंग बोर्ड कार्यकारिणी के चुनाव हुए। इसमें भूपेन्द्र तिवाड़ी उर्फ बन्नू को निर्विरोध समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मुकेश शर्मा ने बताया कि उनके मनोनयन से समाज को नई दिशा मिलेगी। इससे पूर्व धर्मशाला निर्माण, परशुराम जयंती व अन्य मदों में प्राप्त राशि के व्यय का ब्यौरा आदि पर चर्चा की गई।
मण्डल कार्यकारिणी का गठन
बाटोदा. बरनाला मण्डल में भाजपा एसटी मोर्चा की मण्डल कार्यकारिणी का गठन किया गया। एसटी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रायसिंह मीना ने बताया कि महामंत्री पद पर मुकेश मीना बरनाला व मोती लाल मीना झाड़ोदा उपाध्यक्ष पद पर रघुनाथ मीना, तेजराम मीना सांचोली, गिर्राज मीना सुखानंदपुरा, कैलाश मीना सिरसाली, कोषाध्यक्ष पद पर कमलेश मीना चांदनहोली, मंत्री पद पर जगदीश मीना जीवद, प्रेमराज मीना काजी कुंडली, सम्पतराम मीना सुंदरी, प्रवक्ता हनुमान मीना सांचोली, मीडिया प्रभारी महेन्द्र मीना फुलवाड़ा को मनोनीत किया।
ब्लॉक सीएमएचओ ने संभाला कार्यभार
खण्डार. सीएचसी परिसर में बुधवार को ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. हरफू ल बैरवा ने कार्यभार संभाला। इससे पूर्व डॉ कैलाश सोनी ब्लॉक सीएमएचओ थे। उन्होंने चिकित्सकों एंव नर्सिंग स्टाफ की बैठक ली। इसके बाद चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनों को असुविधा नहीं होने के निर्देश दिए।
विद्युत शिविर 17 को
सवाईमाधोपुर. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत घरेलू कनेक्शन के लिए उपखण्ड कार्यालयों के अधीन पंचायतों पर रविवार को शिविर लगेंगे। एक्सईएन ने बताया कि पंचायत समिति सवाईमाधोपुर का ग्राम पंचायत भदलाव, बौंली की सांकड़ा, खण्डार की रवांजना डूंगर, गंगापुरसिटी की खण्डीप व बामनवास की मीना कोलेता में विद्युत शिविर होगा। इसमें लोगों की समस्या का समाधान होगा।