सवाई माधोपुर

ट्रेनों में वारदात अंजाम देने वाला शातिर गिरफ्तार, उठ सकते हैं कई वारदातों से पर्दे

चार माह पूर्व मालाणी एक्सप्रेस में यात्री का मोबाइल व अन्य सामान चोरी करने के आरोप में जीआरपी ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध कई मामले दर्ज है।

सवाई माधोपुरOct 20, 2019 / 09:20 pm

abdul bari

ट्रेनों में चोरी का शातिर आरोपी गिरफ्तार, उठ सकते हैं कई वारदातों से पर्दे

नागौर/सवाई माधोपुर
चार माह पूर्व मालाणी एक्सप्रेस में यात्री का मोबाइल व अन्य सामान चोरी करने के आरोप में जीआरपी ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध कई मामले दर्ज है। आरोपी से अन्य ट्रेनों में भी चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद ट्रेनों में हुई कई वारदातों से पर्दे उठ सकते हैं।
यह है पूरा मामला

जीआरपी थानाधिकारी हेमसिंह के अनुसार गत एक जून को जोधपुर निवासी मुजाहिद इस्लाम ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह ट्रेन संख्या 14659 में 30 मई को यात्रा कर रहा था। उस दौरान फुलेरा से मकराना के बीच उसका बैग चोरी हो गया, जिसमें मोबाइल, कागजात व कुछ रुपए थे। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच मकराना पुलिस चौकी प्रभारी लालचंद को सौंपी।
उठ सकते हैं कई वारदातों से पर्दे

जीआरपी ने जांच के बाद सवाईमाधोपुर जिले के भगवतगढ़ निवासी केशव उर्फ राजेश मीणा (24) को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में जीआरपी थाना कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी में चोरी व आम्र्स एक्ट में मामले दर्ज है। आरोपी से अन्य ट्रेनों में भी चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद ट्रेनों में की गई कई वारदातों से पर्दे उठ सकते हैं।
यह खबरें भी पढ़ें…

घाटोल विधायक ने BDO को लेकर फिर दिया बड़ा बयान, बोले- वर्दी उतारकर…


12 साल में नहीं बन पाई मां, बच्चा पाने की कोशिश में किया जुर्म, फिर युवक के साथ रहने लगी लिव इन में

कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे मंडावा और खींवसर उप चुनाव, इन दस्तावेजों में से किसी एक को रखें साथ

Hindi News / Sawai Madhopur / ट्रेनों में वारदात अंजाम देने वाला शातिर गिरफ्तार, उठ सकते हैं कई वारदातों से पर्दे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.