scriptपैर फिसलने से कुएं में गिरी बालिका की मौत, बचाने के प्रयास में मां भी कूदी | A girl died after slipping and falling into a well, her mother also jumped in to save her | Patrika News
सवाई माधोपुर

पैर फिसलने से कुएं में गिरी बालिका की मौत, बचाने के प्रयास में मां भी कूदी

रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के लहसोड़ा गांव में खेत में गई एक बालिका की पैर फिसलकर कुएं में गिरने से शुक्रवार को मौत हो गई। बालिका को बचाने के प्रयास में मां भी कुएं में कूद गई।

सवाई माधोपुरJan 10, 2025 / 09:22 pm

Kamlesh Sharma

सवाईमाधोपुर। रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के लहसोड़ा गांव में खेत में गई एक बालिका की पैर फिसलकर कुएं में गिरने से शुक्रवार को मौत हो गई। बालिका को बचाने के प्रयास में मां भी कुएं में कूद गई। हालांकि मां को ग्रामीणों ने बचा लिया, मगर बालिका को नहीं बचा पाए। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। 15 घंटे बाद कुएं में गिरे शव को बाहर निकाला गया।
रवांजना डूंगर थानाधिकारी यदुवीरसिंह ने बताया कि मृतका कृष्णा माली (12) पुत्री हंसराज निवासी मालियों का टापरा लहसोड़ा है। वह गुरुवार को अपनी मां के साथ खेत पर गई थी। अचानक पैर फिसलने से 40 फीट गहरे कुएं में गिर गई। बेटी को बचाने के लिए मां ने तुरंत कुए में छलांग लगा दी। मां को तो ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन बालिका कृष्णा का कोई पता नहीं चला। कुआं संकरा व खुला होने से भी ग्रामीण उसे नहीं निकाल पाए।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी, रोडवेज बस की टक्कर से मौत

ग्रामीणों के प्रयास असफल होने के बाद रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक व जिला कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद कोटा से एसडीआरफ टीम को बुलाया। ग्रामीण, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम की मदद से करीब 15 घंटे बाद शुक्रवार सुबह 7 बजे बालिका का शव कुएं से बाहर निकाला।

Hindi News / Sawai Madhopur / पैर फिसलने से कुएं में गिरी बालिका की मौत, बचाने के प्रयास में मां भी कूदी

ट्रेंडिंग वीडियो