रवांजना डूंगर थानाधिकारी यदुवीरसिंह ने बताया कि मृतका कृष्णा माली (12) पुत्री हंसराज निवासी मालियों का टापरा लहसोड़ा है। वह गुरुवार को अपनी मां के साथ खेत पर गई थी। अचानक पैर फिसलने से 40 फीट गहरे कुएं में गिर गई। बेटी को बचाने के लिए मां ने तुरंत कुए में छलांग लगा दी। मां को तो ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन बालिका कृष्णा का कोई पता नहीं चला। कुआं संकरा व खुला होने से भी ग्रामीण उसे नहीं निकाल पाए।
यह भी पढ़ें