सवाई माधोपुर

खेत पर फसल की रखवाली कर रहा किसान को अचानक दिखा बाघ, मचा हड़कंप

रणथंभौर के जंगलों से निकलकर एक बाघ रविवार देर रात गोठबिहारी गांव के खेतों में आ गया। बाघ करीब बीस मिनट तक खेतों में चहलकदमी करता रहा।

सवाई माधोपुरNov 25, 2024 / 07:30 pm

Kamlesh Sharma

खेतों में बाघ के पगमार्क

सवाईमाधोपर। रणथंभौर के जंगलों से निकलकर एक बाघ रविवार देर रात गोठबिहारी गांव के खेतों में आ गया। बाघ करीब बीस मिनट तक खेतों में चहलकदमी करता रहा। बाघ के मूवमेंट से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। बता दें कि गोठबिहारी गांव के आबादी क्षेत्र में आए दिन जंगली वन्यजीवों के बाहर आने का सिलसिला बना हुआ है। रणथंभौर से सटे इलाकों में अक्सर आबादी क्षेत्र या खेतों में बाघों व तेंदुओं की चहलक़दमी देखी जा सकती है।
ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को खेतों में एक बार फिर से बाघ का मूवमेंट देखा गया। उस समय एक किसान अपने खेत पर गेहूं की फसल की रखवाली कर रहा था। इस दौरान खेतों में बाघ घूमता नजर आया। बाघ को खेत में देखकर मौके पर किसान एकत्रित हो गए। इसके बाद किसानों ने शोर-शराबा कर बमुश्किल बाघ को जंगल की ओर खदेड़ा। फिलहाल वन विभाग की ओर से इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बाघों के लिए शिफ्ट होंगे 106 गांव, इन 2 जिलों में हटेंगे सबसे ज्यादा गांव

इनका कहना है…
एक बाघ खेतों के समीप आ गया था। फिलहाल बाघ की पहचान नहीं हो सकी है। एहतियात के तौर पर विभाग की ओर से मॉनिटरिंग कराई जा रही है।

रामखिलाड़ी मीणा, क्षेत्रीय वनाधिकारी

Hindi News / Sawai Madhopur / खेत पर फसल की रखवाली कर रहा किसान को अचानक दिखा बाघ, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.