सवाई माधोपुर

शहर में प्रतिदिन 5 से 6 क्विंटल पॉलीथिन की खपत, मुसीबत बन रहा प्लास्टिक प्रदूषण

आज प्लास्टिक ने हमारे दैनिक जीवन में जगह बना ली है। लोग बाजार से खरीदा हुआ सामान प्लास्टिक कैरी बैग से ले जाते हुए नजर आते हैं। ऐसे में बाजार से दूध लाना हो या सब्जी, राशन का सामान लाना हो या अन्य खाद्य सामग्री। खाद्य सामग्री, वस्त्र, इलेक्ट्रोनिक उपकरण सहित हर चीज प्लास्टिक में आती है और यह प्लास्टिक सीधे कचरे के साथ घर से बाहर आ जाता है, जो उचित निस्तारण के अभाव में पर्यावरण को नुकसान पंहुचाता है।

सवाईमाधोपुर.बालाजी धाम प्रबंधन एवं सेवा समिति वानीपुरा (खण्डार) की ओर से 23 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव पर वानीपुरा बालाजी धाम पर कई कार्यक्रम होंगे। सुबह सात बजे पंचामृत अभिषेक, शाम पांच बजे छप्पन भोग दर्शन, साढ़े छह बजे महासंध्या आरती व सकंीर्तन, रात आठ बजे से सुन्दरकाण्ड महापाठ व बाद में प्रसादी कार्यक्रम होगा।

सवाई माधोपुरApr 22, 2024 / 12:26 pm

Subhash Mishra

7 months ago

Hindi News / Videos / Sawai Madhopur / शहर में प्रतिदिन 5 से 6 क्विंटल पॉलीथिन की खपत, मुसीबत बन रहा प्लास्टिक प्रदूषण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.