सतना

Sagmania Mines में हादसा, मजदूर का सिर से अलग हुआ धड़

-Sagmania Mines में हादसे से श्रमिकों में गुस्सा और गम

सतनाMay 31, 2021 / 03:52 pm

Ajay Chaturvedi

बिरला सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा

सतना. जिले के Sagmania Mines में सोमवार को हुए हादसे में एक मजदूर का सिर से अलग हुआ धड़। हादसे के बाद श्रमिक गमगीन तो हैं पर उनके रग-रग में गुस्सा भी भरा है। मृत श्रमिक के शव संग फैक्ट्री के श्रमिक नेता भी घटनास्थल पहुंच गए और कंपनी प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ जमकर विरोध जताया। इस बीच श्रमिक के परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली वो भी मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।
शहर के कोलगवां थाना अन्तर्गत बिरला सीमेंट फैक्ट्री में हादसे की सूचना मिलते ही सीएसपी विजय प्रताप सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। उन्होने श्रमिक नेताओं और फैक्ट्री प्रबंधक तथा मृत श्रमिक के परिजनों से चर्चा की। हादसा कैसे हुआ इसकी वही जांच शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में छोटी बाठिया निवासी श्रमिक नरेश पाल का सर धड़ से अलग हो गया इससे उसके स्वजनों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। हादसा आज दोपहर लगभग 1 बजे का बताया जा रहा है।
बिरला सीमेंट फैक्ट्री आए दिन दुर्घटनाओं को लेकर चर्चित रहती है। श्रमिक नेताओं का आरोप है कि फैक्ट्री की सगमनियां मांइस में अधिकारियों की लापरवाही से सोमवार को फिर एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हुई है। प्रबंधन मामले को दबाने में जुटा रहा। आरोप है कि यहां सुरक्षा मापदंडों का पालन कराए बिना मजदूरों से काम कराया जाता है। हादसे के बाद बिरला अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की खबर है।

Hindi News / Satna / Sagmania Mines में हादसा, मजदूर का सिर से अलग हुआ धड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.