ये अजीबो गरीब मामला जिले की पवित्र नगरी चित्रकूट धाम स्थित एक अस्पताल का है, जहां वरिष्ठ सर्जन डॉ निर्मला गेहानी ने उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से इलाज के लिए दर्द से कराहती हुई अस्पताल पहुंची महिला का सफलतापूर्वक आपरेशन किया। हैरानी की बात त ये रही कि शुरुआत में डॉक्टरों को संदेह था कि महिला के पेट में कोई गठान है, लेकिन जब आपरेशन कर महिला का पेट खोला गया तो अंदर का नजारा देख डॉक्टर भी दंग रह गए। महिला के पेट से बालों का गुच्छा निकालने के बाद जब उसका परीक्षण किया गया तो पता चला कि उस गुच्छे का वजन थोड़ा बहुत नहीं बल्कि ढाई किलो था।
यह भी पढ़ें- cyber fraud : भैंस की ऑनलाइन खरीदी में साइबर फ्रॉड, शातिर ठगों ने किसान को लगा दिया हजारों रूपए का चूना
दुनियाभर में सिर्फ 1% लोग ही खाते हैं बाल
डॉ निर्मला गेहानी के अनुसार, महिलाओं द्वारा इस तरह बाल खाने की आदत को मेडिकल भाषा में ट्राइकोमेज्योर बीमारी कहा जाता है। बाल खाने वाली महिलाएं अकसर कम उम्र की ही होती हैं। साथ ही साइकेट्रिक भी होती हैं। आमतौर पर इस तरह के अमूमन दुनियाभर में एक प्रतिशत ही मामले होते हैं। उन्होंने बताया कि अबतक की प्रेक्टिस में उनके पास आने वाला उनका ये तीसरा केस है। उन्होंने बताया कि, जिस महिला का उन्होंने सफल ऑपरेशन किया है, उसकी उम्र 25 साल है, जबकि इसके पहले एक 9 साल के बच्चे के पेट से वो बाल निकाल चुकी हैं और उसके बाद एक 18 साल की लड़की के पेट से भी ऴो बाल निकाल चुकी हैं।प्रेग्नेंसी के दौरान पड़ी बाल खाने की आदत
25 वर्षीय महिला के फिलहाल तीन बच्चे हैं। इनमें से एक 5 वर्ष, दूसरा 2 वर्ष और तीसरा पांच माह का है। महिला द्वारा डॉच्टर को बताया गया कि उसे दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान बाल खाने की आदत पड़ गई थी, जो देखते ही देखते इतनी बढञ गई कि वो खुद के बाल तो खाती ही थी, साथ ही साथ जमीन पर पड़े मिलने वाले दूसरों के बाल भी खा जाया करती थी। महिला के तीसरे बच्चे के बाद उसने बाल खाना बंद कर दिया, लेकिन तभी से उसके पेट में दर्द रहने लगा। यह भी पढ़ें- MP Weather Update : IMD ने 18 जिलों में जारी किया लू का सबसे बड़ा Red Alert, रात में भी घर से न निकलें
आपरेशन करने के लिए पेट खोला, तो…
पेट में दर्द रहने के कारण महिला द्वारा यूपी के बांदा जिला स्थित मेडिकल कालेज में भी डॉक्टरों को दिखाया गया और डॉक्टरों द्वारा अल्ट्रा साउंड भी कराया गया, लेकिन पता नहीं चल पाया। बाद में महिला ने सर्जन डॉ निर्मला गेहानी को दिखाया। डॉ गेहानी द्वारा महिला का सीटी स्कैन करवाया, जिसमें पता चला कि उसके पेट में एक प्रकार की गठान है। लेकिन, जब उसे निकालने के लिए आपरेशन किया गया तो सारी स्थिति सामने आ गई। यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में फिर मिल गए दो बड़े अवशेष, आज से भोजशाला में शुरु हुआ GPR और GPS मशीन से सर्वे