scriptकट्टा लेकर घूम रहे थे, पहुंच गए हवालात | Wandering with Katta, reached the lockup | Patrika News
सतना

कट्टा लेकर घूम रहे थे, पहुंच गए हवालात

कट्टा लेकर घूम रहे थे, पहुंच गए हवालात

सतनाOct 16, 2019 / 12:33 am

Bajrangi rathore

 Wandering with Katta, reached the lockup

Wandering with Katta, reached the lockup

सतना। मप्र के सतना जिले में मैहर कोतवाली पुलिस ने कट्टा लेकर घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर देवीजी चौकी प्रभारी एचएल मिश्रा ने मुखबिर से सूचना मिलने पर सहयोगी बल की मदद से आरोपी महेन्द्र सिंह निवासी अंधरा टोला को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व जिंदा कारतूस जब्त कर 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
इसी तरह मैहर कोतवाली से एसआई एएल सिंह ने पुलिस टीम की मदद से सरांय मोहल्ला में दबिश दी। वहां से शराब का अवैध करोबार करने वाले शंकर चौधरी पुत्र आयोध्या प्रसाद (28) को गिरफ्त में लेकर कट्टा व कारतूस जब्त किया। इसके खिलाफ भी 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
मवेशी बने जान के दुश्मन, दो लोग पहुंच गए अस्पताल

मप्र के सतना जिले में नागौद व रामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में कार सवार कई व्यक्ति घायल हुए हैं। उन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया। जानकारी मिली है कि सतना पन्ना मार्ग पर गंगवरिया के पास सड़क में मवेशी होने के कारण कार एमपी 19 बीबी 0412 अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। नागौद में प्राथमिक इलाज के बाद राजभान, राजाबाबू समेत अन्य घायल जिला अस्पताल रेफर कर दिए गए। इसी तरह रामनगर के गोरसरी पहाड़ में कार एमपी 18 सीए 1917 को बस की टक्कर लगी। इस घटना में कार सवार सीता प्रसाद त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी, काशी प्रसाद त्रिपाठी, पंचवटी त्रिपाठी, राजेश्वरी त्रिपाठी चोटिल हुए हैं।

Hindi News / Satna / कट्टा लेकर घूम रहे थे, पहुंच गए हवालात

ट्रेंडिंग वीडियो