सतना

सतना की IAS बेटी ने दिल्ली में बढ़ाया MP का मान, राष्ट्रपति के सामने अनुभव किए साझा, वीडियो वायरल

2017 बैच के आईएएस अधिकारियों ने रामनाथ कोविंद के सामने ट्रेनिंग की बातें की शेयर

सतनाSep 29, 2019 / 06:11 pm

suresh mishra

Video viral: IAS Surabhi Gautam Speech on President House delhi

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत एक छोटे से गांव की रहने वाली आईएएस बेटी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 23 सितंबर का है। बताया गया कि राष्ट्रपति भवन में सोमवार को 2017 बैच के आईएएस अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ अपने ट्रेनिंग के अनुभव साझा किए।
ये भी पढ़ें: शारदा मां की ये तीन कथाएं जानना है जरूरी, आत्मसात कर लिए तो समझो भवसागर हो जाएगा पार

इस दौरान अमदरा गांव के शासकीय विद्यालय से पढ़कर आईएएस बनीं सुरभि गौतम ने भी राष्ट्रपति के साथ अपने बेहतरीन अनुभव को शेयर किया। आईएएस में सफलता हासिल करने वाली सुरभि के लिए एक वक्त ऐसा भी था। जब हिंदी मीडियम में पढ़ाई करने की वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
href="https://www.patrika.com/satna-news/daily-horoscope-aaj-ka-rashifal-astrology-29-september-5-october-2019-5155771/" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें: इन 3 राशि वाले लोगों के खुल रहे किस्मत के बंद दरवाजे, नवरात्रि में हो जाएंगे मालामाल

टॉपर बेटी का अंग्रेजी के कारण बनता था मजाक
दरअसल 12वीं की शिक्षा हासिल करने के बाद वो शहर आई तो कॉलेज में हर कोई अंग्रेजी में बात करता था। अंग्रेजी नहीं बोल पाने की वजह से क्लास में कई बार सुरभि का मजाक बनाया गया। सभी सब्जेक्ट में टॉप करने वाली सुरभि के लिए अंग्रेजी एक मात्र मुश्किल सब्जेक्ट था। ऐसे में उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से साबित किया कि भाषा से नहीं मेहनत से सफलता हासिल की जाती है। सुरभि के लिए अंग्रेजी भाषा सबसे बड़ी समस्या थी।
भाषा कभी रुकावट नहीं बनती

सुरभि ने वो सब कर दिखाया जो अंग्रेजी से पढऩे वाले भी करते हैं। सुरभि का कहना है कि जिंदगी में कुछ भी बेहतर करने के लिए कभी भाषा रुकावट नहीं बनती। वो तो हमारे समाज ने खुद को भाषाओं की बेडिय़ों में बांध रखा है। ये वहीं बेडिय़ों हैं, जो कभी-कभी देश को दो हिस्सों में बांटती हैं, एक हिस्सा अंग्रेजी और दूसरा हिस्सा हिंदी था।
ये भी पढ़ें: मैहर नवरात्र मेला: प्रथम दिन मां शारदे के दिव्य दर्शन एवं महाआरती में एक लाख भक्तों ने लगाई हाजरी

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
पिता वकील, मां टीचर
बता दें कि अमदरा गांव निवासी सुरभि गौतम के पिता मैहर सिविल कोर्ट में वकील हैं और मां डॉ. सुशीला गौतम अमदरा हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षिका हैं। सुरभि बचपन से ही पढऩे में मेधावी रही हैं। हाईस्कूल में सुरभि को 93.4 प्रतिशत अंक मिले थे। यही वो नंबर थे, जिन्होंने सुरभि के सपनों और सफलता की नींव रखी। इन्हीं नंबरों के बाद से सुरभि ने कलेक्टर बनने का सपना देखना शुरू कर दिया था। इनकी सफलता ने उन सभी एशो आरामों को खारिज किया है, जिनकी मदद से बड़े-बड़े पद हासिल किए जाते हैं। अमदरा से ही उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की। 12वीं तक वो एक ऐसे स्कूल में पढ़ीं, जिस स्कूल में मूलभूत जरूरतों का गहरा अभाव था। वहां न तो अच्छे टीचर थे और न ही पढ़ाई-लिखाई की अच्छी व्यवस्था थी। किताबें समय पर नहीं मिलती थीं। सुरभि के गांव में बिजली भी अच्छी व्यवस्था नहीं थी। बचपन के दिनों में सुरभि को लाटेन जला कर रात में पढ़ाई करना पड़ता था।
ये भी पढ़ें: अदृश्य रूप में आता है कोई, करता है मां की आरती, पर दिखाई नहीं देता कभी!

Hindi News / Satna / सतना की IAS बेटी ने दिल्ली में बढ़ाया MP का मान, राष्ट्रपति के सामने अनुभव किए साझा, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.