सतना। किसी भी दंपति के लिए इससे बड़ी सौगात कोई नहीं हो सकती कि वे शादी की 25वीं सालगिरह की तैयारी में जुटे हों और बेटा यूपीएससी में चयन का तोहफा थमा दे। सतना के प्रतिभाशाली आशुतोष सिंह ने सच में माता-पिता के लिए ऐसा ही तोहफा दिया है। जिसे अब वे ताउम्र नहीं भूल पाएंगे।
आशुतोष ने यूपीएससी में देश में 942 वीं रैंक हासिल की है। उनके पिता एनके सिंह स्कूल शिक्षा में सहायक संचालक के पद पर सतना में पदस्थ हैं, जबकि मां शकुंतला सिंह गृहणी हैं। आगामी 6 जून को उनके विवाह की 25वीं सालगिरह है और उससे पहले ही बेटे ने उन्हें सरप्राइज कर दिया।
Hindi News / Satna / UPSC निकालकर माता-पिता को दिया 25वीं सालगिरह का तोहफा