सतना

ये है मध्यप्रदेश का अनोखा झूला पुल, जिसकी रस्सी को पकड़कर नदी पार करती हैं 2000 की आबादी

– देर रात हुई भीषण बारिश से टमस नदी में आई बाढ़, झूला पुल डूबा- जान हथेली में रखकर नदी पार कर रहे ग्रामीण- मैहर तहसील के तिघरा खुर्द का मामला- हल्की से बारिश में कैद हो जाती है 2000 की आबादी- वर्षा ऋतु में चार में डूबा रहता है आम रपटा

सतनाSep 26, 2019 / 02:11 pm

suresh mishra

unique swing bridge of Madhya Pradesh population crosses 2000 rope

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत मैहर के पहाड़ी क्षेत्र स्थित तिघरा खुर्द के ग्रामीण चार माह के लिए अपने-अपने घरों में कैद हो जाते है। बताया गया कि आजादी के 73 साल बाद भी इस गांव में आज तक टमस नदी को पार करने के लिए बड़े ब्रिज का निर्माण नहीं कराया गया है। कहते है कि 70 के दशक में एक रपटा बनाया गया था जो वर्षा ऋतु में पूरी तरह डूब जाता है। नजीजन अग्रेजों के जमाने का बनाया गया एक झूला पुल है।
ये भी पढ़ें: ट्रेन में सीट को लेकर टीटीई और जीआरपी में विवाद, रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा

ये भी पढ़ें: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के पोस्टर फाड़े जाने के मामले में निपटे अतिक्रमण प्रभारी
जिसका बारिश के समय में उपयोग किया जात है। लेकिन बुधवार की रात हुई भीषण बारिश के बाद वह भी डूब गया। अब जरूरी काम काज के लिए लोग रस्सी को हवा में पकड़कर झूला पुल पार कर रहे है। ग्रामीणों की मानें तो कोई भी सरकार आए लेकिन हम लोगों की बात आज तक सुनी गई है। कई बार तो लोग बारिश के समय में हादसे का शिकार भी हो चुके है। फिर भी जिला प्रशासन ने इस ओर गौर नहीं किया।
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
ये है मामला
बताया गया कि मैहर जनपद पंचायत के टमस नदी के किनारे 2000 की आबादी वाला गांव तिघराखुर्द है। कहते है टमस नदी को पार करने के लिए एक रपटा तो बनाया गया है लेकिन बारिश के समय में डूब जाता है। ऐसे में ग्रामीण झूलापुल का सहारा लेकर गांव से दो किमी. दूर मुख्य मार्ग तक आते-जाते है। ग्रामीणों की मानें तो यदि भरी बरसात में किसी की तबियत बिगड़ जाए तो गांव तक एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है।
unique swing bridge of Madhya Pradesh population crosses 2000 rope
Patrika IMAGE CREDIT: patrika
हर साल होती है आफत
तिघराखुर्द के एक ग्रामीण ने बताया कि हर साल बारिश में आफत होती है। लोग इसी तरह जान जोखिम में डालकर झूला पुल पार करते है। कई बार ग्रामीणों से सामूहिक रूप से नया पुल बनाने की मांग की लेकिन किसी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया। नेता चुनाव में जब वोट मांगने आते है तब हर बार नए पुल का राग अलापते है लेकिन चुनाव के बाद कोई भी नेता मुड़कर नहीं देखता है। ये बात अब गांव में आम हो गई है लोग इसी तरह आते जाते है।

Hindi News / Satna / ये है मध्यप्रदेश का अनोखा झूला पुल, जिसकी रस्सी को पकड़कर नदी पार करती हैं 2000 की आबादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.