बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार होकर जान गवाने वाले चारों मृतक ताला थाना इलाके के कोंतर गांव के रहने वाले थे। मिश्रा परिवार के लोग इटमा नदी तीर में वैद्य के यहां से इलाज कराकर वापस गांव जा रहे थे। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने जब क्रेन के जरिए ट्रक को खड़ा किया तो वहां तीन महिलाएं और ऑटो चालकों का क्षत-विक्षत शव धान के बोरे के नीचे दबे हुए मिले।
यह भी पढ़ें- बाइक सवार भाई-बहन को कार ने मारी टक्कर, महिला को रौंदते हुए भाग निकला ड्राइवर
इन लोगों की गई जान
हादसे में 50 वर्षीय युवक ज्ञानेंद्र मिश्रा घायल हुआ है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे में ज्ञानेंद्र की 80 वर्षीय मां बंटाना देवी, 48 वर्षीय पत्नी निर्मला, बेटी रीतू समेत ऑटो चालक 50 वर्षीय लाखपति शर्मा की मौत हो गई है।
घटना के बाद शुरुआती तफ्तीश करते हुए थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बताया कि, ट्रक एमपी 19 एचए 6555 अमरपाटन खरीदी केंद्र से धान लोड कर सतना वेयरहासउ जा रहा था। ट्रक चालक घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतकों के शव अमरपाटन अस्पताल के मुर्चरी में रखवा दिए गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम सोमवार को होगा। वहीं, घायल ज्ञानेंद्र मिश्रा का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।