सतना

ऑटो पर पलटा धान से भरा ट्रक, एक ही परिवार की 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

सतना में भीषण सड़क हादसा: सतना-अमरपाटन मार्ग में इटमा नदी के पास हुई दुर्घटना, मृतकों में एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत 4 की मौत। 1 युवक घायल।

सतनाJan 16, 2022 / 08:34 pm

Faiz

ऑटो पर पलटा धान से भरा ट्रक, एक ही परिवार की 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिला मुख्यालय से करीब 15 कि.मी दूर सतना-अमरपाटन मार्ग में रविवार की दोपहर करीब 3 बजे के बीच भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि, इटमा नदी तीर के पास धान से लोड ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो के ऊपर गिर गया। ट्रक के पलटने से ऑटो समेत इसमें सवार लोग दब गए, जबकि एक व्यक्ति दूर जा गिरा। ट्रक की चपेट में आने से ऑटो के परखच्चे उड़ गए और इसमें चालक समेत पांच में से चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार होकर जान गवाने वाले चारों मृतक ताला थाना इलाके के कोंतर गांव के रहने वाले थे। मिश्रा परिवार के लोग इटमा नदी तीर में वैद्य के यहां से इलाज कराकर वापस गांव जा रहे थे। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने जब क्रेन के जरिए ट्रक को खड़ा किया तो वहां तीन महिलाएं और ऑटो चालकों का क्षत-विक्षत शव धान के बोरे के नीचे दबे हुए मिले।

 

यह भी पढ़ें- बाइक सवार भाई-बहन को कार ने मारी टक्कर, महिला को रौंदते हुए भाग निकला ड्राइवर

इन लोगों की गई जान

हादसे में 50 वर्षीय युवक ज्ञानेंद्र मिश्रा घायल हुआ है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे में ज्ञानेंद्र की 80 वर्षीय मां बंटाना देवी, 48 वर्षीय पत्नी निर्मला, बेटी रीतू समेत ऑटो चालक 50 वर्षीय लाखपति शर्मा की मौत हो गई है।

घटना के बाद शुरुआती तफ्तीश करते हुए थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बताया कि, ट्रक एमपी 19 एचए 6555 अमरपाटन खरीदी केंद्र से धान लोड कर सतना वेयरहासउ जा रहा था। ट्रक चालक घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतकों के शव अमरपाटन अस्पताल के मुर्चरी में रखवा दिए गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम सोमवार को होगा। वहीं, घायल ज्ञानेंद्र मिश्रा का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

Hindi News / Satna / ऑटो पर पलटा धान से भरा ट्रक, एक ही परिवार की 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.