विद्युत शाखा प्रभारी ने बताया की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के खंभों में एलइडी लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है। इन वार्डो में हुई चोरी विद्युत शाखा से मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्र.35,37,45 तथा टिकुरिया टोला डिलौरा मार्ग में नई स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूरा हो गया है। इन स्ट्रीट लाइटों को चालू भी कर दिया गया था। लेकिन बीते एक सप्ताह में उक्त वार्डो में लगी सैकड़ों स्ट्रीट लाइटें गायब हैं। टिकुरिया टोला में स्ट्रीट लाइट चुनारे गिरोह शक्रिय है। जिन्हें पकडऩे थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।