scriptस्मार्ट सिटी की सड़कों में लगी एलईडी लाइट चुरा ले गए चोर | Thieves stole LED lights in the streets of Smart City | Patrika News
सतना

स्मार्ट सिटी की सड़कों में लगी एलईडी लाइट चुरा ले गए चोर

विद्युत शाखा प्रभारी ने सिटी कोतवारी में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखाई एफआइआर

सतनाApr 21, 2020 / 11:53 pm

Sukhendra Mishra

India launches Led Light project on border with security on western borders

India launches Led Light project on border with security on western borders

सतना. शहर की प्रकाश व्यवस्था को चोरो की नजर लग गई है। निगम प्रशासन द्वारा वार्डों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाई गई नई एलइडी स्ट्रीट लाइटें चोर निकाल ले गए। कालोनियों में लगवाई गई नई एलइडी लाइटे चोरी होने की सूचना मिलने पर नगर निगम के विद्युत शाखा प्रभारी अशोक चतुर्वेदी कोतवारी थाना पहुंच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर कराते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
विद्युत शाखा प्रभारी ने बताया की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के खंभों में एलइडी लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है।

इन वार्डो में हुई चोरी

विद्युत शाखा से मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्र.35,37,45 तथा टिकुरिया टोला डिलौरा मार्ग में नई स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूरा हो गया है। इन स्ट्रीट लाइटों को चालू भी कर दिया गया था। लेकिन बीते एक सप्ताह में उक्त वार्डो में लगी सैकड़ों स्ट्रीट लाइटें गायब हैं। टिकुरिया टोला में स्ट्रीट लाइट चुनारे गिरोह शक्रिय है। जिन्हें पकडऩे थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

Hindi News / Satna / स्मार्ट सिटी की सड़कों में लगी एलईडी लाइट चुरा ले गए चोर

ट्रेंडिंग वीडियो