सतना

कुत्तों के मुंह पैर बांध कर जिंदा नदी में फेंक रहे थे युवक

पुलिस ने दर्ज किया पशु क्रूरता का प्रकरण

सतनाAug 03, 2024 / 01:46 pm

Ramashankar Sharma

सतना। शहर में जानवरों के साथ क्रूरता का अमानवीय मामला सामने आया है। कुछ लोग सतना नदी में दर्जन भर कुत्तों के मुंह और पैरों को बांध कर उन्हें जिंदा फेंकने जा रहे थे। उनकी इन हरकतों को यहां मौजूद कुछ लोगों ने देख लिया। आनन फानन में वहां पहुंच कर कुत्तों को नदी में जिंदा फेंकने से बचाया। इसके साथ ही कुत्तों को फेंकने जा रहे युवकों को जमकर फटकार लगाई। इस घटना का वीडियो बना कर वायरल भी कर दिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर अब दो लोगों पर पशु क्रूरता का प्रकरण कायम कर लिया है।
https://videopress.com/v/ufcFBoYf?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
इस बारे पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे वीडियो बनाने बाला युवक बता रहा कि ई रिक्सा में बोरे में भरकर कर कुत्तों को लाया गया,ई रिक्शा चालक द्वारा सतना नदी में फेंकना था,तभी राहगीरों की नजर पड़ गई।बोरो को खुलवाया गया,बोरो के अंदर 6 कुत्ते थे,जिनके मुंह और पैर बंधे हुए थे,स्थानीय लोगों ने कुत्तों को मुक्त कराया।पशु क्रूरता का वीडिया वायरल होने पर जांच के निर्देश दिए गए। टीआई कोतवाली शंखधर द्विवेदी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच में पाया गया कि कुत्तों की जान परिमल त्रिपाठी और बृजेश यादव के द्वारा बचाई गई,दोनों ने बताया कि वे बाइक जा रहे थे सतना नदी के पुल पर ई रिक्सा खड़ा था,जिसके अंदर से कुत्तों के आवाज आ रही थी,संदेह पर बाइक रोक ई रिक्सा चालक से कुत्तों के रोने की आवाज के बारे में पूंछा तो वह आनाकानी करने लगा।सन्देह होने ई रिक्सा में लोड बोरो को खुलवा कर देखा,बोरो के अंदर 6 कुत्ते भरे हुए थे,जिनके पैर बंधे थे। टीआई कोतवाली ने बताया कि जांच उपरांत आरोपी नन्दू बंशकार, और प्रदीप बंशकार दोनों निवासी बजरहा टोला के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Satna / कुत्तों के मुंह पैर बांध कर जिंदा नदी में फेंक रहे थे युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.