सतना

बारिश में बह गई मिट्टी तो हवा में लटकने लगी सड़क

बारिश बह गई मिट्टी तो हवा में लटकने लगी सड़क

सतनाAug 29, 2019 / 12:35 am

Bajrangi rathore

The soil got washed away and the road started hanging in the air

सतना। मप्र के सतना जिले में नईबस्ती को रीवा रोड से जोडऩे वाली गहरा के बगल से निकली सड़क पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नाले में आई बाढ़ के पानी के साथ सीसी सडक के नीचे की मिट्टी भी बह गई है। नाले के किनारों में हो रहे मिट्टी के कटाव से नईबस्ती के चार वार्डों को रीवा रोड से जोडऩे वाली सीसी सड़क हवा में लटक गई है।
सड़क के नीचे लगभग 20 फीट जमीन नाले में बह जाने से आधी सड़क हवा में लटक रही है। भारी वाहन निकलते ही यह कभी भी टूट सकती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्ड 17 के पार्षद गंगा प्रसाद कुशवाहा ने निगम आयुक्त एवं महापौर को पत्र लिखकर तत्काल सड़क की मरम्मत कराने एवं मिट्टी के कटाव को रोकने के प्रबंध करने की मांग की है।
लगातार हो रहा मिट्टी का कटाव

पार्षद ने बताया डिग्री कॉलेज की बाउंड्रीवाल के बगल से निकली सीसी सड़क के दोनों किनारे में पानी के तेज बहाव से लगातार मिट्टी का क्षरण हो रहा है। कई स्थानों पर सड़क के नीचे की मिट्टी कट गई है। एक स्थान पर तीन-चार फीट सड़क पूरी तरह से हवा में लटक रही है।

Hindi News / Satna / बारिश में बह गई मिट्टी तो हवा में लटकने लगी सड़क

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.