scriptपरिवाद पर चिकित्सा विभाग व पुलिस की टीम ने की झोलाछापों पर कार्रवाई, कोटड़ा में चार अवैध क्लीनिक सीज | Police takes action on jholachap doctor | Patrika News
उदयपुर

परिवाद पर चिकित्सा विभाग व पुलिस की टीम ने की झोलाछापों पर कार्रवाई, कोटड़ा में चार अवैध क्लीनिक सीज

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को कस्बे में चार अवैध क्लीनिक सीज कर दिए।

उदयपुरJun 23, 2017 / 12:33 am

madhulika singh

jholachap doctor

jholachap doctor

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को कस्बे में चार अवैध क्लीनिक सीज कर दिए। भनक लगने से संचालक भाग गए।

READ MORE : इस महिला के भोलेपन पर मत जाइए, ये है चेन स्नेचर, चुटकी में उड़ा ले जाती थी चेन, अब आई है पुलिस के शिकंजे में
कार्रवाई झोलाछापों के खिलाफ परिवाद व निजी लोक सचिव के निर्देश पर हुई। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकरलाल चव्हाण ने बताया कि एसआई बंशीलाल व पुलिस जाप्ते के साथ में मेडिकल टीम में शामिल कूकावास चिकित्सा अधिकारी बाबूलाल यादव, योगेशकुमार व जमनेशकुमार ने कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि इससे पहले ही भनक लगने पर ज्यादातर झोलाछाप दुकानें व क्लीनिक बंद कर भाग गए। टीम ने बंद चार दुकानों पर लगे तालों पर अलग से ताले जड़ दिए। इससे पहले भी चिकित्सा विभाग ने कोटड़ा उपखंड के मामेर क्षेत्र में कार्रवाई की थी। बता दें कि क्षेत्र में 50 से भी अधिक झोलाछाप इलाज की दुकानें चल रहे हैं। बारिश के दिनों में मौसमी बीमारियों के साथ इन दुकानों की संख्या बढ़ जाती है।

Hindi News/ Udaipur / परिवाद पर चिकित्सा विभाग व पुलिस की टीम ने की झोलाछापों पर कार्रवाई, कोटड़ा में चार अवैध क्लीनिक सीज

ट्रेंडिंग वीडियो