बिन मौसम आंधी बारिश का तांडव, ढह गए मकान, देखें फोटो में
•May 29, 2020 / 04:59 pm•
Sajal Gupta
सतना. नौतपा के चौथे दिन गुरुवार की शाम जिले मे आए जोरदार तूफान और चक्रवाती बारिश ने जमकर तबाही मचाई। शाम लगभग ५ बजे मौसम का मिजाज अचानक बदला और आसमान पर काले बादल घिर आए। 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान ने शहर से लेकर गांव तक जमकर तबाही मचाई। लगभग ४१ मिनट तक अंधड़ के साथ हुई बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। कच्चें घरों की खपरैल व टीन टप्पर उड गए।
Hindi News / Photo Gallery / Satna / बिन मौसम आंधी बारिश का तांडव, ढह गए मकान, देखें फोटो में