scriptMP-CG ICSC रीजनल प्रतियोगिता: एथलेटिक्स में सतना की क्रिस्तुकुला स्कूल को मिले 25 गोल्ड | Story of Satna Christukula mission school Athletics championship | Patrika News
सतना

MP-CG ICSC रीजनल प्रतियोगिता: एथलेटिक्स में सतना की क्रिस्तुकुला स्कूल को मिले 25 गोल्ड

एमपी-सीजी प्रतियोगिता: एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 216 अंकों के साथ क्रिस्तुकुला स्कूल प्रथम, 118 अंकों के साथ दीप्ती कॉन्टवेन्ट स्कूल सुजालपुर रहा द्वितीय स्थान पर, 63 खिलाड़ी नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित, 14 अक्टूबर से पूर्ण में आयोजित होगी नेशनल प्रतियोगिता

सतनाSep 16, 2019 / 07:09 pm

suresh mishra

Story of Satna Christukula mission school Athletics championship

Story of Satna Christukula mission school Athletics championship

सतना। क्रिस्तुकुला मिशन हायर सेकंडरी स्कूल में आईसीएससी की एमपी-सीजी रीजनल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का रविवार को समापन हो गया। ओवर हाल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्रिस्तुकुला मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र सब पर भारी पड़े। 216 अंकों के साथ सतना के खिलाडिय़ों को प्रथम स्थान मिला। जबकि 118 अंकों के साथ दीप्ती कॉन्टवेन्ट स्कूल सुजालपुर द्वितीय स्थान पर रहा। भारतीय बैंड की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ चीफ गेस्ट फादर जोसफ और क्रिस्तुकुला स्कूल के प्राचार्य सीए वर्गिस ने सतना में चल रही एथलेटिक्स चैंपियनशिप मीट के फाइनल मैचों का आगाज किया। नेशनल एंथम के बाद तीसरे दिन का खेल शुभारंभ हुआ। जिसमे शुरूआत से लेकर अंत तक सतना के बॉयज-और गर्ल्स का एक तरफा दबदबा दिखा।
खिलाडिय़ों को वितरित किए गए 67 मेडल
बताया गया कि समापन के दिन क्रिस्तुकुला स्कूल को 25 गोल्ड और 13 सिल्वर मेडल दिए गए। वहीं दीप्ती कॉन्टवेन्ट स्कूल सुजालपुर भोपाल को 13 गोल्ड और 16 सिल्वर मेडल दिए गए। ओवर हाल 67 मेडल धारियों में 63 खिलाड़ी पूणे में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में जाएंगे। 11 अक्टूबर को पूणे रवाना होने से पहले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर क्रिस्तुकुला प्रांगण में 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक रखा गया है।
समापन के दिन हुई 14 प्रतियोगिताएं
तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं के पहले दिन 20 प्रकार की खेल गतिविधियां हुई। जबकि दूसरे दिन 40 प्रतियोगिताएं हुई। वहीं समापन के दिन एथलेटिक्स की 14 प्रतियोगिता कराई गई। ओवर हाल सतना की मेजबान क्रिस्तुकुला स्कूल में 74 खेल प्रतियोगिताएं हुई। जिसमे दो राज्यों के करीब 350 खिलाड़ी शामिल हुए। एमपी-सीजी से आए खिलाड़ी विंध्य की धरती पर पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिए। 216 अंकों के साथ कोच सजीश नायर और तारा पटेल के नेतृत्व में क्रिस्तुकुला स्कूल ने पूरे मैच को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं 118 अंकों के साथ दीप्ती कॉन्टवेन्ट स्कूल द्वितीय स्थान रही।
ऐसे आए परिणाम
1. 100 मीटर रेस जूनियर बॉंयस
प्रथम – शिवा कुशवाहा, सेन्ट क्लेरेट स्कूल, बाराकला
द्वितीय – मोहम्मद नज़ीम, फातिमा कॉंन्वेन्ट उज्जैन

2. 100 मीटर रेस जूनियर गर्ल्स
प्रथम – शैलजा सिंह, सेन्ट क्लेरेट स्कूल, बाराकला
द्वितीय- वंशीका गर्ग, क्रैस्ट चर्च बॉयस एण्ड गल्र्स जबलपुर
3. 100 मीटर सब जूनियर गर्ल्स
प्रथम- आस्ता श्रीवास्तव, क्रैस्ट चर्च जबलपुर डायसेशिन स्कूल
द्वितीय- दिपाली सिंह, सेन्ट क्लेरेट स्कूल, बाराकला

4. 100 मीटर रेस सब जूनियर बॉयस
प्रथम- कृष्णपाल राजपूत, दीप्ती कॉंन्वेन्ट स्कूल, सुजालपुर
द्वितीय- अभव प्रताप सिंह, सेन्ट क्लेरेट स्कूल, बाराकला
5. 100 मीटर रेस जूनियर गर्ल्स
प्रथम- पलक तिवारी, क्रिस्तुकुला सतना
द्वितीय- ऋषिता जैसवानी, दीप्ती कॉंन्वेन्ट स्कूल, सुजालपुर

6. 100 मीटर रेस सीनियर बॉयस
प्रथम – अलि अस्गर, एमएसबी इन्दौर
द्वितीय – शिवम मीना, फातिमा कॉन्वेन्ट, उज्जैन
7. 4 गुणे 100 मीटर रिले जूनियर बॉयस
प्रथम – क्रैस्ट चर्च बॉयस एण्ड गल्र्स जबलपुर
द्वितीय – क्रिस्तुकुला मिशन हायर सेकेंडी स्कूल, सतना

Hindi News / Satna / MP-CG ICSC रीजनल प्रतियोगिता: एथलेटिक्स में सतना की क्रिस्तुकुला स्कूल को मिले 25 गोल्ड

ट्रेंडिंग वीडियो