ये भी पढ़ें: संजय टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-20 की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इस टाइगर रिजर्व की थी मेहमान हालांकि अधिकारी तो मौके पर गए लेकिन हरी-हरी नोटों के आगे कानून बौना हो गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दूध वालों का वीडियो बनाकर बड़ी कार्रवाई की बात कही तो बेचारा डर गया। वह रिश्वत देकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही। फिर क्या अधिकारी अड़ गया लूं गा तो कमसे कम दो हजार वरना गए काम से। डरे-सहमे दुधिए ने अधिकारी की बात मान ली और जितने रुपए जेब में थे वह सब दे दिया।
href="https://www.patrika.com/satna-news/singrauli-latest-huge-stock-of-gold-found-in-singrauli-district-of-mp-5159476/" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में मिला सोने का अपार भंडार, कीमतों में आएगी रिकॉर्ड गिरावट ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह शहर के अर्जुन नगर स्थित नवीन नेटवर्क के पास मिलावटी दूध बालों के खिलाफ जांच पर चल रही थी। तीन सदस्यीय दल आने-जाने वाले दूधियों का दूध चेक कर रही थी। तभी ग्रामीण इलाके से आने वाले एक दुधिए की जांच शुरू हो गई। ग्रामीण आदमी ने सोचा कि अधिकारियों की जांच में क्यों पड़ू। मामला ले देकर सेट कर लू। सो उसने पहले से ही मन बना दिया। इधर अधिकारियों ने पहले तो दूध वाले को मोबाइक कैमरा दिखाकर डराया। जब वह नहीं माना तो धमकाया गया कि बड़ी कार्रवाई होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह शहर के अर्जुन नगर स्थित नवीन नेटवर्क के पास मिलावटी दूध बालों के खिलाफ जांच पर चल रही थी। तीन सदस्यीय दल आने-जाने वाले दूधियों का दूध चेक कर रही थी। तभी ग्रामीण इलाके से आने वाले एक दुधिए की जांच शुरू हो गई। ग्रामीण आदमी ने सोचा कि अधिकारियों की जांच में क्यों पड़ू। मामला ले देकर सेट कर लू। सो उसने पहले से ही मन बना दिया। इधर अधिकारियों ने पहले तो दूध वाले को मोबाइक कैमरा दिखाकर डराया। जब वह नहीं माना तो धमकाया गया कि बड़ी कार्रवाई होगी।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
डरे दूध वाले ने अधिकारी को पहले 500 रुपए दिए तो वह लेने के लिए राजी नहीं हुआ। जब वह 1000 रुपए भी दिया तो वह नहीं लिया। अंत में उसने कहा कि जितना जेब में लिए हो उसको पूरा लूंगा। लगभग दूध वाले के पास 2000 के आसपास रुपए थे। अंत में अधिकारी ने पूरे रुपए लेकर दूध वाले को चलता किया।
डरे दूध वाले ने अधिकारी को पहले 500 रुपए दिए तो वह लेने के लिए राजी नहीं हुआ। जब वह 1000 रुपए भी दिया तो वह नहीं लिया। अंत में उसने कहा कि जितना जेब में लिए हो उसको पूरा लूंगा। लगभग दूध वाले के पास 2000 के आसपास रुपए थे। अंत में अधिकारी ने पूरे रुपए लेकर दूध वाले को चलता किया।