शिखर धवन ने कहा- सपने देखो-मेहनत करो
भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन ने कहा कि जिदंगी में आगे बढ़ने के लिए मेहनत करना जरूरी है, लेकिन उससे पहले सपने देखना जरूरी है, खूब सपने देखो और उसे पूरा करने के लिए मेहनत करो।
पर्थिव पटेल ने कहा- सतना के लोगों का प्यार अदभुत
पर्थिव पटेल ने कहा कि सतना के लोगों का हमें अदभुत प्यार मिला। उन्होंने कहा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए खूब मेहनत करो और अपने घर, गांव, शहर और देश का नाम रोशन करो।
आरपी सिंह ने कहा – बड़ा सोचो
पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा कि बड़े सपने देखो और सपने पूरे करने के लिए बड़ी मेहनत करो। उन्होंने कहा कि हमने भी सपने देखे, मेहनत की इसी की बदौलत आज इस मुकाम पर हैं। सांसद ट्राफी पर कहा कि ऐसे टूर्नामेंट्स होते रहने चाहिए, क्योंकि इन्हीं में से प्लेयर्स निकलते हैं।
बता दें कि, शिखर धवन खुद ही कार को ड्राइव करके खजुराहो से सतना के डिग्री कॉलेज पहुंचे। इसी दौरान उनका स्वागत सतना सांसद गणेश सिंह के द्वारा हुआ। मैदान पर पहुंचकर तीनों क्रिकेटर्स ने खिलाड़ियों से जाकर मुलाकत की।