जादुई कैंची से इलाज का दावा
सतना जिले से 80 किमी. की दूरी पर चित्रकूट विधानसभा के पालदेव गांव में रहने वाले बाबा हनुमान दास इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। चर्चा की वजह बाबा हनुमानदास का जादुई कैंची से लोगों का इलाज करने का दावा है। बाबा हनुमानदास का दावा है कि वो जादुई कैंची से पेट की पथरी को कई फीट दूर से बैठकर ही काट देते हैं। इतना हीं जड़ी बूटियों के जरिए नस ब्लॉकेज सहित दूसरी बीमारियों का इलाज करने का दावा भी उन्होंने किया है।
यह भी पढ़ें
नाग-नागिन की ‘रासलीला’ देखने थम गया ट्रैफिक, हाइवे पर लगा लंबा जाम, देखें वीडियो
बाबा के दरबार में लग रही अंधभक्तों की भीड़
बाबा हनुमानदास का दावा जो भी हो लेकिन इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि कोई इस तरह से दूर से ही हाथ की उंगलियां हिलाकर पेट के अंदर की बीमारी या पथरी को ठीक कर दे। हैरानी की बात तो ये भी है कि बाबा के इस अंधविश्वास को सच मानकर अंधभक्तों की भीड़ भी इलाज कराने के लिए बाबा के दरबार में पहुंच रही है।