ये भी पढें – बड़ी खबर : तेलंगाना-असम की तर्ज पर एमपी में भी मेडिकल बोर्ड, भरे जाएंगे हजारों पद ये पूरा मामला(Satna Suicide) सतना जिले के कोलगांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बता दें कि एक फाइनेंस कंपनी से रंजीत नामक युवा ने किस्तों पर लोन लिया था। लोन की ईएमआई(EMI) न चुका पाने पर कंपनी के दो कर्मचारी सत्यम और हरिओम ने उसे धमकी देनी शुरू की। उसके साथ मारपीट का भी आरोप सामने आया है। इन सब से परेशान होकर रंजीत ने जहरीला पदार्थ पी लिया। मौके पर मौजूद परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसकी जान बच न सकी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढें -गूगल से निकाला नंबर, डाउनलोड की APK फाइल फिर लाखों की ठगी, हैरान कर देगा मामला
मृतक के पिता का बयान
मृतक रंजीत के पिता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि, ‘आरोपियों ने मृतक रंजीत को अपने साथ ले जाकर मारपीट और गाली-गलौच की थी। इन सबसे रंजीत परेशान हो गया था। ईएमआई न देने पर आरोपियों ने पुलिस में केस दर्ज कराने की भी धमकी दी थी। इन्हीं कारणों के चलते उसने अपनी जान ली।’ ये भी पढें – बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष : आदिवासी वर्ग पर भाजपा का फोकस, रेस में ये नाम आगे