24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

satna: धरने पर बैठे एकलव्य छात्रावासी, शिक्षकों पर गंभीर आरोप

लगाया आरोप- शिक्षक विद्यार्थियों को बोलते हैं लैला मजनू

Google source verification

सतना। मैहर स्थित एकलव्य विद्यालय में उस वक्त हंगामा मच गया जब यहां के सभी छात्र-छात्राएं अपनी कक्षा छोड़ कर धरने पर बैठ स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इधर पैरेन्ट्स मीटिंग में पहुंचे इन बच्चों के अभिभावकों ने छात्रों के समर्थन में एसडीएम और पुलिस के सामने शिकायत करते हुए बताया कि छात्रावास में रात को मोबाइल से फोटो खींची जाती है और बच्चों को लैला मजनू कहा जाता है। उधर इस मामले में प्राचार्य का कहना है कि बच्चों को बरगलाया गया है। किसी के इशारे पर यह हो रहा है। उधर मामले की जाननकारी मिलने पर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। हमने कलेक्टर से बात की है। एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा ने सभी पक्षों से बात करने और जांच की बात कही है।