
Satna station
Mp news: एमपी में सतना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम करीब 17 महीने की देरी के बाद आखिरकार शुरू होने जा रहा है। यह परियोजना अमृत स्टेशन योजना और गतिशक्ति के तहत की जाएगी, जिससे दो साल में स्टेशन का कायाकल्प हो जाएगा। रेलवे ने इस काम का ठेका कोलकाता की मेसर्स श्याम इंफ्रा डेवलपमेंट लिमिटेड को दिया है। कंपनी स्टेशन को रानी कमलापति स्टेशन की तरह 265 करोड़ से विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बनाएगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, काम 10 दिन बाद पूर्वी छोर से शुरू होगा। निर्माण कंपनी ने अस्थाई क्वार्टर बनाए हैं, जहां 100 से अधिक कर्मचारी और मजदूर रहेंगे। कुछ भारी मशीनरी भी स्टेशन पर पहुंच चुकी है। पहले चरण में बाहरी साइट पर दोनों छोर पर काम शुरू होगा। निर्माण कार्य के लिए रेलवे पार्किंग के पास एक बड़ा कैप भी तैयार किया गया है।
स्टेशन में पुनर्विकास काम पहले से ही लेटलतीफी का शिकार है। अक्टूबर 2023 में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्य का शिलान्यास किया था। इसके बाद विधानसभा व लोकसभा चुनाव के चलते काम चालू नहीं हो पाया। बीते साल सितंबर 2024 में औपचारिक रूप से काम शुरू होने का बड़ा समारेाह किया गया, लेकिन पुनर्विकास की डिजाइन में आंशिक बदलाव की मंजूरी मिलने में देरी हुई। अधिकारियों ने बताया कि एक बार काम शुरू हुआ तो तय समय पर ही पूरा करने की कोशिश करेंगे।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पुनर्विकास के काम से रेल परिचालन प्रभावित नहीं होगा। पहले आउटर की सभी संरचनाएं बनाई जाएंगी। उसके बाद व्यंकटेश मंदिर मॉडल वाला स्टेशन का मुख्य भवन बनाया जाएगा। अभी एक साल तक यात्रियों के स्टेशन आने-जाने, पार्किंग, रेस्तरां बगैरह सब पहले जैसा ही चलता रहेगा। स्टेशन से मालगोदाम शिट होने के बाद लाइन का काम चालू होगा।
Published on:
18 Mar 2025 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
