बच्चा मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर पतंग निकाल रहा था, उसी दौरान वहां से गुजरी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तेज धमाके के साथ बच्चा करंट में फंसकर नीचे जा गिरा। घटना में वह बुरी तरह झुलस गया। इसकी जानकारी होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां बच्चे ने अस्पताल में दमतोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां क्षणभर में मातम में बदल गईं।