ये भी पढ़ें: ग्रामीणों की जुबानी बबुली के गैंगवार की कहानी, UP पुलिस ने भी MP पुलिस के दावों पर उठाए सवाल आईजी चंचल शेखर ने इसे मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी कामयाबी बताई है। साथ ही कहा कि टीम के आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवार्ड के लिए लिखा जाएगा। पुलिस के अनुसार बबुली पर 100 से अधिक जबकि लवलेश पर 90 से अधिक मामले दोनों राज्यों में दर्ज हैं। हरसेड़ गांव से किसान अवधेश द्विवेदी के अपहरण के बाद अचानक से बबुली कोल को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई थी। इसके बाद सीएम ने सतना पुलिस को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था।
ये भी पढ़ें: सतना पुलिस का दावा: मुठभेड़ में मारा गया 6 लाख का इनामी डकैत बबुली कोल व लवलेश कोल लेदरी के जंगल में मिली सफलता
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि धारकुंडी और मझगवां थाना क्षेत्र के वीरान गांव लेदरी के जंगल में दस्यु सरगना बबुली अपने गिरोह के साथ किसी के अपहरण के लिए आने वाला हैष सूचना पुख्ता होने पर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने चार टीमों का गठन किया और जंगल में घात लगाकर बैठ गए। पुलिस के अनुसार इसी दौरान रविवार रात जंगल में हलचल होती है और टीम को डकैतों की आहट मिलती है। ललकारने पर डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की। फिर अचानक चीखने की आवाज के साथ ही फायरिंग बंद हो गई।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि धारकुंडी और मझगवां थाना क्षेत्र के वीरान गांव लेदरी के जंगल में दस्यु सरगना बबुली अपने गिरोह के साथ किसी के अपहरण के लिए आने वाला हैष सूचना पुख्ता होने पर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने चार टीमों का गठन किया और जंगल में घात लगाकर बैठ गए। पुलिस के अनुसार इसी दौरान रविवार रात जंगल में हलचल होती है और टीम को डकैतों की आहट मिलती है। ललकारने पर डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की। फिर अचानक चीखने की आवाज के साथ ही फायरिंग बंद हो गई।
ये भी पढ़ें: बबुली कोल के अंत से अब डकैत विहीन हुई पाठा की धरती, 70 साल से स्थापित था साम्राज्य शुरू की सर्चिंग, मिली कामयाबी
पुलिस के अनुसार काफी देर तक हलचल नहीं होने पर पुलिस ने जंगल को सर्च किया, जिसमें दो डकैतों की लाशें मिली। इनकी पहचान दस्यु सरगना बबुली कोल और उसके राइट हैण्ड लवलेश के रूप में हुई। इनके पास से दो बंदूक, खाने-पीने का सामान तथा गुटखाा के पाऊच पाये गए। बताया गया है कि कुख्यात बबली कोल डोडामाफी जिला कर्वी उत्तरप्रदेश का रहने वाला था तथा दूसरा बदमाश लवलेश कोल ग्राम घाटाकोलन उत्तरप्रदेश का निवासी था। वह बबुली का रिश्ते में -साला था। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने इस सफलता की सूचना तत्काल पुलिस महानिरीक्षक रीवा चंचल शेखर एवं उप महानिरीक्षक रीवा अविनाश शर्मा को दी।
पुलिस के अनुसार काफी देर तक हलचल नहीं होने पर पुलिस ने जंगल को सर्च किया, जिसमें दो डकैतों की लाशें मिली। इनकी पहचान दस्यु सरगना बबुली कोल और उसके राइट हैण्ड लवलेश के रूप में हुई। इनके पास से दो बंदूक, खाने-पीने का सामान तथा गुटखाा के पाऊच पाये गए। बताया गया है कि कुख्यात बबली कोल डोडामाफी जिला कर्वी उत्तरप्रदेश का रहने वाला था तथा दूसरा बदमाश लवलेश कोल ग्राम घाटाकोलन उत्तरप्रदेश का निवासी था। वह बबुली का रिश्ते में -साला था। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने इस सफलता की सूचना तत्काल पुलिस महानिरीक्षक रीवा चंचल शेखर एवं उप महानिरीक्षक रीवा अविनाश शर्मा को दी।
ये भी पढ़ें: दस्यु सरगना बनने से पहले बबुली कोल बैंड पार्टी में बजाता था झुनझुना, 5 साल के भीतर हुआ खात्मा पुलिस ने 40 राउंड गोली चलाई तो डकैतों ने 14
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों से जमकर गोलियां चलीं। डकैतों ने 14 तो जवाब में पुलिस ने 40 राउंड फायर किया।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों से जमकर गोलियां चलीं। डकैतों ने 14 तो जवाब में पुलिस ने 40 राउंड फायर किया।