दर्ज कराओ एफआईआर कलेक्टर ने अरगट में हुई धान खरीदी फर्जीवाड़े में दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में इसमें शामिल किसानों का नाम भी एफआईआर में दर्ज कराने के निर्देश दिए। दरअसल यहां पर कई फर्जी किसानों के नाम पर धान खरीदी दिखा दी गई। जिसका भुगतान इन फर्जी किसानों को हो गया। लेकिन इसके चलते वास्तविक किसानों को भुगतान की राशि घट गई और वे भुगतान से वंचित हैं। कलेक्टर ने कहा कि इन किसानों से वसूली की जाकर पात्र किसानों को राशि दिलाएं और संबंधितों पर एफआईआर दर्ज कराएं। इसी तरह से करुआ वेयर हाउस पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। यहां वेयर हाउस संचालक ने खाद्यान्न जमा करने की रसीद दे दी है और अब उसे आनलाइन नहीं कर रहा है। इससे किसानों को भुगतान नहीं हो रहा है। कलेक्टर ने कहा कि अगर ऑनलाइन नहीं होता है तो वेयर हाउस और खरीदी केन्द्र दोनों पर पेनाल्टी तय की जाएगी।
नगरीय निकायों के उड़े होश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगरीय निकायों पर नाली नालों में सीवरेज छोड़ने को लेकर भारी भरकम जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना एनजीटी के आदेश पर लगाया गया है। नगरीय निकायों ने टीएल बैठक में इससे राहत की मांग कलेक्टर से की। कलेक्टर ने कहा कि एनजीटी के आदेश का पालन करते हुए जुर्माना भरो अन्यथा अगर अपील का प्रावधान है तो अपील करो। लेकिन इसमें कोई राहत नहीं मिलेगी।
राजस्व अधिकारियों पर नाराजगी सीएम हेल्पलाइन के लंबित मामले सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। कहा, लगातार यह स्थितियां बनी रहना ठीक नहीं है। अधिकारी गंभीरता से निराकरण करें। इस दौरान हाईकोर्ट के लंबित मामलों की समीक्षा की। पाया गया कि शिक्षा विभाग के सबसे ज्यादा 118 मामले लंबित है। कलेक्टर ने डीईओ से कहा कि सभी में तत्काल जवाब देकर शासन का पक्ष रखें।
23 को स्कूटी वितरण मेधावी छात्रों को स्कूटी वितरण का कार्यक्रम 23 अगस्त को होगा। भोपाल में मुख्यमंत्री प्रतीकात्मक वितरण करेंगे। सतना जिले का कार्यक्रम व्यंकट क्रमांक 1 के मैदान में रखा गया है। कलेक्टर ने सभी तैयारियां बेहतर करने के निर्देश दिए।