सतना

सतना वार्ड क्रमांक-45: आधे शहर की प्यास बुझाने वाली टंकी खुद ही प्यासी, मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे वार्डवासी

सतना वार्ड क्रमांक-45: डेढ़ साल बाद भी टिकुरिया टोला की पाइपलाइन में नहीं आया पानी, पार्क की जगह में नहीं हो पाया कोई विकास

सतनाJul 06, 2018 / 03:51 pm

suresh mishra

Satna Nagar Nigam Ward No. 45 news in hindi

सतना। कभी आधे शहर की प्यास बुझाने वाले वार्ड क्रमांक-45 की जनता अब स्वयं बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है। जी हां, दिन ऐसे भी थे जब टिकुरिया टोला स्थित पानी की टंकी से आधे शहर को जलापूर्ति होती थी। अब शहर का अंतिम वार्ड भी पानीदार नहीं रहा। शहर के आखिरी छोर पर बसा वार्ड 45अन्य वार्डों की तरह मूलभूत सुविधाओं की बाट जोह रहा है। वार्ड में बिजली, पानी एवं पक्की सड़कों का आज भी अभाव है। वार्ड की कॉलोनियों में बिछाई गई पाइपलाइन में डेढ़ साल बाद भी पानी नहीं पहुंचा। अतिक्रमण के चलते वार्ड से गुजरा नाला नाली में तब्दील हो चुका है।
सड़क पर बहता सीवर का पानी

जल निकासी के लिए कॉलोनियों में शहर सरकार आज तक पक्की नाली नहीं बनवा सकी। वार्ड की ज्यादातर कॉलोनियों में सड़क पर बहता सीवर का पानी वार्ड के विकास की जमीनी हकीकत को बयां कर रहा है। एेसा नहीं कि वार्ड की जनता और प्रतिनिधि विकास को लेकर तत्पर नहीं हैं। फिर भी वार्ड की आठ हजार आबादी की नगर निगम में कोई सुनवाई नहीं हो रही। आलम यह है कि शहर का आखिरी वार्ड विकास में भी आखिरी पायदान पर खड़ा है।
लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे

शहर में पीएम आवास योजना लागू होने पर इस वार्ड की जनता में भी अपने आशियाने की उम्मीद जगी पर निगम प्रशासन की उपेक्षा के चलते वार्ड के ज्यादातर गरीब परिवार पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित हैं। पार्षद ने बताया कि पेयजल संकट के चलते लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। नगर निगम द्वारा 5माह पूर्व पाइप लाइन कनेक्शन के लिए शिविर लगया गया था। उसमें वार्डवासियों ने कनेक्शन ले लिया था। तब लोगों को आश्वासन दिया गया था कि वार्ड में एक माह के अंदर पानी की सप्लाई शुुरू कर दी जाएगी, लेकिन आज तक सप्लाई शुरू नहीं की गई।

विकास के काम निगम की हीलाहवाली के चलते नहीं हो पा रहे है। पेयजल की समस्या को लेकर कई बार लिखा गया, कोई सुधार नहीं है। डेढ़ साल पहले पाइपलाइन बिछने के बाद भी पानी आम जनता तक नहीं पहुंचा है। पार्क के लिए जगह होने के बाद भी आज तक काम शुरू नहीं हुआ है।
रेखा निधि गोपाल गुप्ता, पार्षद,
वार्ड में पार्क के लिए जमीन होने के बावजूद भी निगम ने ध्यान नहीं दिया। इसके कारण बच्चों व वृद्धजनों को टहलने के लिए अन्यत्र जाना पड़ रहा है।
लक्ष्मीकांत शुक्ला

वार्ड में बिजली के पोल नहीं लगे। इसके कारण रात में अंधेरा रहता है। इस वजह से चोरी का डर भी रहता है। रात के समय आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना
पड़ता है।
विनोद गुप्ता
नगर निगम द्वारा नालियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नहीं कराया गया। इसके कारण गंदगी से होने वाली संक्रमित बीमारियों की आशंका बनी रहती है।
दिनेश गुप्ता

वार्ड में नाली नहीं बनी है। बरसात के समय सीवर का गंदा पानी घरों में घुस जाता है। कई बार इस बारे में निगम को भी सूचना दी गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दिलीप साहू
अमृत योजना के तहत पाइप लाइन का कनेक्शन ले लिए हैं लेकिन अभी भी सप्लाई नहीं शुरू की गई। इसके कारण आज भी पानी के लिए भटकना पड़ता है।
रवि मिश्रा

Hindi News / Satna / सतना वार्ड क्रमांक-45: आधे शहर की प्यास बुझाने वाली टंकी खुद ही प्यासी, मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे वार्डवासी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.