पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों का कहना है कि वार्ड के तीन सरकारी नलों पर जबरिया कब्जा कर लिया गया है। इसकी कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अराजकता का आलम यह है कि सरकारी नल को घर के अंदर कर लिया गया है। इतना ही नहीं कई लोग तो पैसे लेकर पानी देते हैं। वार्ड में कई इलाके ऐसे हैं जहां रात में स्ट्रीट लाइट नहीं जलती हैं। कुछ क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट दो दिन जलने के बाद बंद हैं।
जल संकट को लेकर गली में रोज लड़ाई होती है। पाइपलाइन का पानी अभी तक नहीं आया है। कई बार शिकायत भी की गई पर समस्या हल नहीं हुई है।
मुन्नी देवी
नई पाइपलाइन बिछाने के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है। नालियों की सफाई होती नहीं है। कई बार शिकायत की गई पर ननि के सफाईकर्मी सुनते ही नहीं हैं।
सुनील रैकवार
रात में खंभों पर लगी लाइट नहीं जलती है। इससे अंधेरा रहता है। नाले की सफाई कई साल से नहीं हुई है। बारिश के दौरान घरों में पानी भरता है। सड़कें पूरी तरह टूट गई हंै।
शांति कुशवाहा
वार्ड में बिजली का खंभा न होने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत की गई, लेकिन आज तक ध्यान नहीं दिया गया।
आबिद खान
पाइपलाइन सही तरीके से नहीं बिछाई गई है। इससे पेयजल सप्लाई में दिक्कत हो रही है। सरकारी नलों पर कुछ लोगों का कब्जा है जिससे समस्या और विकराल हो गई है।
अखंड प्रताप कुशवाहा
नाले के आसपास हो रहे अतिक्रमण के कारण दिक्कत बढ़ गई है। कई बार कहने बाद भी आज तक कुछ नहीं हुआ है। सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
भोला प्रसाद गुप्ता
वार्ड के कई इलाकों में न सड़क है और न पानी-बिजली। इससे आम जनता को काफी दिक्कत होती है। लिखित शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनने देखने वाला नहीं है।
शिव कुमार कुशवाहा
तीन माह से पेयजल को लेकर काफी दिक्कत हो रही है। कई बार लिखित शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
गुलशेर खान
वार्ड में काम हुए हैं। ठेकेदार की लापरवाही के कारण पेयजल संकट हो रहा है। पाइपलाइन बिछाई गई है, लेकिन कई इलाकों तक पानी नहीं पहुंचा है। पेयजल संकट के निदान के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। बांस नाका के पास अतिक्रमण से स्थिति जरूर चिंताजनक है, जिसका हल निकालना होगा।
अनिल जायसवाल, स्थानीय पार्षद एवं निगम अध्यक्ष