सतना

अव्वल दर्जे की सुविधाएं दूर, सड़क-नाली तक को मोहताज वार्डवासी

वार्ड-13 का हाल: अविकसित पड़ा वार्ड का इकलौता पार्क, पार्षद बोलीं-उपलब्ध है हर सुविधा

सतनाMay 17, 2018 / 03:12 pm

Sajal Gupta

satna nagar nigam ward no.13 news in hindi

सतना. लोग सोचते होंगे कि सीमेंट फैक्ट्री के चलते शहर का वार्ड-13 सुविधाओं के मामले में अव्वल होगा, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। रहवासियों का दर्द सुनने वाला यहां भी कोई नहीं है। रविशंकर शुक्ल के नाम से विख्यात वार्ड-13 में इकलौता पार्क है, जो दशकों से अविकसित है। निगम प्रशासन के पौध प्रेम से लेकर एक दिन योजना के तहत पार्क को विकसित करने की नई योजना इस वार्ड के लिए बेमानी साबित हो रही है। स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि जब अन्य वार्डों की तरह यहां सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई तो टैक्स सामान्य क्यों लिया जा रहा है।
 

patrika IMAGE CREDIT: sajal gupta
आडे़ तिरछे झूले व फिसल पट्टी ही पार्क में लगे हैं। इसके अलावा कोई भी संसाधन निगम नहीं लगा सका, जबकि बस्ती के हालात बद से बदतर हैं।
satna nagar nigam ward no.13 news in hindi
patrika IMAGE CREDIT: sajal gupta
तंग गलियां यहां की पहचान हैं। सुविधा के नाम पर न तो सड़क है, न नाली, न पानी, न सफाई व्यवस्था और न ही स्ट्रीट लाइट। बगैर किसी सुविधा के निगम प्रशासन यहां के लोगों से टैक्स वसूल रहा है।
satna nagar nigam ward no.13 news in hindi
patrika IMAGE CREDIT: sajal gupta
पार्षद की लापरवाही से सफाई नहीं होती है। वोट की राजनीति के चलते लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
कन्छेदीलाल सेन
पाइपलाइन पूरी तरह बिछी नहीं होने के कारण आम जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है। शिकायत पार्षद पति से की गई। नालियों की सफाई नहीं होती है।
प्रभुनाथ ठाकुर
वार्ड में कई इलाकों में डेरियां खुलने से आम जनता को काफी दिक्कत है। शिकायत के बाद भी तबेले को अन्य स्थान स्थानांतरित नहीं किया गया।
प्रदीप सेन
कई जगह सड़क तो कहीं नालियां तक नहीं बनीं। नई पाइपलाइन का काम रुक गया है। शिकायत पर भी नालियों का निर्माण नहीं हुआ।
पुष्पराज सिंह
अतिक्रमण के चलते नालियां चोक हो गई हैं। नालियों की सफाई नियमित नहीं होती है। वार्ड को कोई देखने वाला नहीं है।
बाल कृष्ण गौतम
वार्ड में पार्क है, लेकिन देख-रेख करने वाला कोई नहीं है। जिस कारण अच्छी सुविधा नहीं है। पौधरोपण का कार्य नहीं होने से पार्क उजड़ गया है।
राजभान सिंह
पेयजल को लेकर वार्ड की जनता ने जिम्मेदारों से कहा लेकिन कोई सुनने वाला नहीं रहा। वार्ड में साफ-सफाई नहीं होने से लोग बीमार हो रहे हैं।
राधेश्याम सेन
खंभे हैं, लेकिन लाइट नहीं जलती है। पूर्व पार्षद लाइट भी निकाल ले गए। हम लोग अंधेरे में रह रहे हैं।
मोतीलाल विश्वकर्मा
वार्ड में नालियों का निर्माण नहीं होने से जनता परेशान है। शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नहीं देता है। जो नालियां हैं उनकी सफाई नहीं होती है।
सुरेंद्र गौतम
वार्ड में सफाई होती नहीं है जिस कारण लोग बीमार हो रहे हैं। कई बार निगम कर्मी आए, लेकिन दवा छिड़काव नहीं होने के कारण बीमारी फैल रही है।
राधा गुप्ता
वार्ड में आधी आबादी शहरी व आधी फैक्ट्री की है। पार्षद भी वार्ड में कम फैक्ट्री में ज्यादा ध्यान देते हैं।
धर्मेंद्र घई
वार्ड में विद्युत पोल नहीं होने के कारण सड़कों पर अंधेरा रहता है। पोल के लिए लिखित में शिकायत की गई लेकिन सुनने के बाद कुछ भी नहीं हुआ।
विकास वर्मा
नई पाइपलाइन कई जगह बिछ चुकी है, लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ है। पेयजल के लिए कई बार वार्ड के लोग आंदोलन भी कर चुके हैं।
शिव आश्रय वर्मा

Hindi News / Satna / अव्वल दर्जे की सुविधाएं दूर, सड़क-नाली तक को मोहताज वार्डवासी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.