कन्छेदीलाल सेन
पाइपलाइन पूरी तरह बिछी नहीं होने के कारण आम जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है। शिकायत पार्षद पति से की गई। नालियों की सफाई नहीं होती है।
प्रभुनाथ ठाकुर
वार्ड में कई इलाकों में डेरियां खुलने से आम जनता को काफी दिक्कत है। शिकायत के बाद भी तबेले को अन्य स्थान स्थानांतरित नहीं किया गया।
प्रदीप सेन
कई जगह सड़क तो कहीं नालियां तक नहीं बनीं। नई पाइपलाइन का काम रुक गया है। शिकायत पर भी नालियों का निर्माण नहीं हुआ।
पुष्पराज सिंह
अतिक्रमण के चलते नालियां चोक हो गई हैं। नालियों की सफाई नियमित नहीं होती है। वार्ड को कोई देखने वाला नहीं है।
बाल कृष्ण गौतम
वार्ड में पार्क है, लेकिन देख-रेख करने वाला कोई नहीं है। जिस कारण अच्छी सुविधा नहीं है। पौधरोपण का कार्य नहीं होने से पार्क उजड़ गया है।
राजभान सिंह
पेयजल को लेकर वार्ड की जनता ने जिम्मेदारों से कहा लेकिन कोई सुनने वाला नहीं रहा। वार्ड में साफ-सफाई नहीं होने से लोग बीमार हो रहे हैं।
राधेश्याम सेन
खंभे हैं, लेकिन लाइट नहीं जलती है। पूर्व पार्षद लाइट भी निकाल ले गए। हम लोग अंधेरे में रह रहे हैं।
मोतीलाल विश्वकर्मा
वार्ड में नालियों का निर्माण नहीं होने से जनता परेशान है। शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नहीं देता है। जो नालियां हैं उनकी सफाई नहीं होती है।
सुरेंद्र गौतम
वार्ड में सफाई होती नहीं है जिस कारण लोग बीमार हो रहे हैं। कई बार निगम कर्मी आए, लेकिन दवा छिड़काव नहीं होने के कारण बीमारी फैल रही है।
राधा गुप्ता
वार्ड में आधी आबादी शहरी व आधी फैक्ट्री की है। पार्षद भी वार्ड में कम फैक्ट्री में ज्यादा ध्यान देते हैं।
धर्मेंद्र घई
वार्ड में विद्युत पोल नहीं होने के कारण सड़कों पर अंधेरा रहता है। पोल के लिए लिखित में शिकायत की गई लेकिन सुनने के बाद कुछ भी नहीं हुआ।
विकास वर्मा
नई पाइपलाइन कई जगह बिछ चुकी है, लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ है। पेयजल के लिए कई बार वार्ड के लोग आंदोलन भी कर चुके हैं।
शिव आश्रय वर्मा