scriptSatna lockdown: फ्री का राशन लेने सांसद के दरवाजे उमड़ी भीड़ | Satna lockdown: Crowd thronged MP's door to get free ration | Patrika News
सतना

Satna lockdown: फ्री का राशन लेने सांसद के दरवाजे उमड़ी भीड़

सोशल डिस्टेंस व्यवस्था फ्लाप, सायरन बजाते पहुंची पुलिस तो मची भगदड़
 

सतनाMar 31, 2020 / 02:04 am

Pushpendra pandey

Satna sansad

Satna sansad

सतना. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बेहद जरूरी है। इस बारे में विभिन्न माध्यमों से प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है, लेकिन सोमवार शाम शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी में अचानक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल, सांसद निवास से जरूरतमंदों को भोजन व अनाज वितरित किया जा रहा है। जैसे जैसे लोगों को इसकी जानकारी लगती गई, भीढ़ बढ़ती गई। देखते ही देखते सांसद निवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग अनाज पाने की उम्मीद में जमा हो गए। इस प्रकार से घंटों सामाजिक दूरी के फार्मूले का मखौल उड़ाया जाता रहा। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ तितर-बितर कर दी। जिन्हें राशन-भोजन मिल गया वे तो सांसद का गुणगान करते नजर आए, लेकिन जिन्हें नहीं मिला वे भाग्य को कोसते रहे। वहीं कुछ लोग यह कहते भी नजर आए कि सांसद को दरियादिली दिखानी ही थी तो घर में मजमा लगाने की बजाय जरूरतमंदों के यहां भोजन-राशन पहुंचा देते। घर घर अगर अनाज पहुंचता तो सामाजिक दूरी बनी रहती और जरूरतमंद परेशान भी नहीं होते।

…तो प्रशासन इंतजाम करे
सांसद आवास के बाहर आए अधिकांश लोग मथुरा बस्ती, औद्योगिक क्षेत्र व आसपास की बस्तियों से थे। इनमें से कुछ लोगों ने यह भी कहा कि उनके पास भोजन की बिल्कुल भी व्यवस्था नहीं है। यदि उनकी बात यदि सही है तो प्रशासन इन बस्तियों में भौतिक सत्यापन कराते हुए जरूरतमंदों के लिए राशन पानी का इंतजाम क्यों नहीं कर रहा।
पत्रिका व्यू
मेडिकल स्टोर्स पर भीड़ दिख जाए अथवा कोई व्यक्ति बाइक से जाते पकड़ा जाए तो धारा १४४ का उल्लघंन मानते हुए पुलिस अपराध दर्ज करने से नहीं चूक रही। लेकिन सांसद निवास के बाहर न तो भीड़ लगाने और न ही लगवाने पर कार्रवाई नहीं की गई। जबकि यह गंभीर मसला था कि जरूरतमंद लोगों की भीड़ जुटाकर संक्रमण का खतरा जान कर बढ़ाया गया। इसके बावजूद कुछ लोग मदद के नाम पर फोटो सेशन पर जोर दे रहे हैं। यही वजह है कि संक्रमण के खतरे को दरकिनार कर फोटो, सेल्फी ली जाती हैं। जबकि, इस दौरान संक्रमण से समाज को बचना ही सबसे बड़ी चुनौती है।

Hindi News / Satna / Satna lockdown: फ्री का राशन लेने सांसद के दरवाजे उमड़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो