बता दें कि दो माह पहले से चल रही विस चुनाव की तैयारियों में हायर सेकंडरी स्तर के मैथ्स, साइंस और अंग्रेजी विषय के शिक्षक भी शामिल थे। ऐसे में मुख्य विषयों का अध्यापन चुनाव के चलते ठप हो गया। अब चुनाव बाद कुछ विद्यालयों में मैथ्स, साइंस और अंग्रेजी संकाय के शिक्षकों को बीएलओ का दायित्व सौंप दिया गया है। ऐसे में शिक्षकों के सामने समस्या है कि चुनाव कार्य करें या पाठ्यक्रम पूरा।
पढ़ाई को लेकर चिंतित
परीक्षा का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। फरवरी के अंत तक 10वीं और 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं आरंभ हो जाएंगी। ऐसे में शिक्षकों के सामने भी ढाई माह में 60 फीसदी पाठ्यक्रम पूरा करने की बड़ी चुनौती है।
परीक्षा का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। फरवरी के अंत तक 10वीं और 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं आरंभ हो जाएंगी। ऐसे में शिक्षकों के सामने भी ढाई माह में 60 फीसदी पाठ्यक्रम पूरा करने की बड़ी चुनौती है।
ऐसी है हकीकत
1. शामवि व्यंकट क्रमांक-2
– कुल विद्यार्थी- 1196
– कुल शिक्षक-23
– चुनाव में संलग्न शिक्षक-8 विषय स्थिति
– मैथ्स 35 प्रतिशत कोर्स पूरा
– साइंस 40 प्रतिशत कोर्स पूरा
– वाणिज्य 40 प्रतिशत कोर्स पूरा
– कला 43 प्रतिशत कोर्स पूरा
– कुल 40 प्रतिशत भी नहीं हो पाया पाठयक्रम
1. शामवि व्यंकट क्रमांक-2
– कुल विद्यार्थी- 1196
– कुल शिक्षक-23
– चुनाव में संलग्न शिक्षक-8 विषय स्थिति
– मैथ्स 35 प्रतिशत कोर्स पूरा
– साइंस 40 प्रतिशत कोर्स पूरा
– वाणिज्य 40 प्रतिशत कोर्स पूरा
– कला 43 प्रतिशत कोर्स पूरा
– कुल 40 प्रतिशत भी नहीं हो पाया पाठयक्रम
2. शामवि कन्या धवारी
– कुल विद्यार्थी- 1516
– कुल शिक्षक-30
– चुनाव में संलग्न शिक्षक-9 विषय स्थिति
– मैथ्स 30 प्रतिशत कोर्स पूरा
– साइंस 35 प्रतिशत कोर्स पूरा
– वाणिज्य 40 प्रतिशत कोर्स पूरा
– कला 40 प्रतिशत कोर्स पूरा
– कुल 40 प्रतिशत भी नहीं हो पाया पाठयक्रम
– कुल विद्यार्थी- 1516
– कुल शिक्षक-30
– चुनाव में संलग्न शिक्षक-9 विषय स्थिति
– मैथ्स 30 प्रतिशत कोर्स पूरा
– साइंस 35 प्रतिशत कोर्स पूरा
– वाणिज्य 40 प्रतिशत कोर्स पूरा
– कला 40 प्रतिशत कोर्स पूरा
– कुल 40 प्रतिशत भी नहीं हो पाया पाठयक्रम