सतना

फुल्की का ठेला लगाने वाले युवक का घोंट दिया गला, लूट के बाद हत्या की आशंका

वारदात: जगतदेव तालाब के पास मिला शव

सतनाFeb 20, 2019 / 12:26 pm

suresh mishra

satna jagat dev talab me loot ke baad hatya

सतना। फुल्की का ठेला लगाने वाले एक युवक का शव मंगलवार की सुबह जगतदेव तालाब की मेड़ से बरामद किया गया है। संदेह है कि लूट के बाद गला घोंटकर युवक की हत्या कर दी गई। खबर पाते ही टीआइ सिटी कोतवाली विद्याधर पाण्डेय, उप निरीक्षक प्रीति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। घटना स्थल जांचने के बाद सीन ऑफ क्राइम यूनिट से डॉ. महेन्द्र सिंह को भी फॉरेंसिक जांच के लिए बुलाया गया। फॉरेंसिक सलाहकार ने पोस्टमार्टम के वक्त टै्रकिया प्रिजर्व करने को कहा है।
पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, उप्र के जालौन जिले के जमरेही गांव का कल्लू उर्फ मोहर सिंह कुशवाहा पुत्र सत्य नारायण सिंह (28) यहां खेरमाई रोड पर किराए से घर लेकर परिवार के साथ रहता था। वह फुल्की का ठेला लगाकर आजीविका चलाता था। जगतदेव तालाब के पास रहने वाले कुछ लोगों ने जब शव देखा तो पुलिस को खबर दी। कुछ ही देर में जब मृतक की पहचान मोहर उर्फ कल्लू के रूप में हुई तो जांच आगे बढ़ी।
मोबाइल, पैसा व अंगूठी गायब
कल्लू के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े 9 बजे कल्लू अपने भाई की मोटर साइकिल लेकर कारोबार के संबंध में कहीं बुकिंग करने गया था। कुछ देरबाद वह गाड़ी भाई के घर रखकर चला गया। इसके बाद उसकी मौत की खबर मिली। मृत युवक के परिजनों का कहना है कि कल्लू सोने की अंगूठी पहनता था, जो गायब है। उसके पास करीब 10 हजार रुपए भी थे, जो जेब में नहीं मिले। मोबाइल फोन भी कल्लू के पास नहीं मिल सका। ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि लूट के इरादे से हत्या की गई होगी।
पुलिस ने लोगों से की पूछताछ
जगतदेव तालाब के पास जहां शव मिला वहां आसपास कई घर बने हैं। पुलिस ने वहां के वाशिंदों से पूछताछ की है। लेकिन, किसी ने ऐसी कोई बात नहीं बताई जो घटना के संबंध में तत्थ्यात्मक हो। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि हत्या कहीं और करने के बाद शव यहां छोड़ा गया होगा। हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच करते हुए आगे बढ़ रही है। ऐसी ही एक घटना रेलवे क्षेत्र में भी हो चुकी है। जहां धरम शर्मा नाम के युवक की हत्या की गई थी। धरम भी जालौन जिले का रहने वाला था और फुल्की के कारोबार से ही जुड़ा था। उसकी हत्या किसने और क्यों की यह राज अब तक नहीं खुल सका।
बच्चों के साथ मायके में पत्नी
मृत युवक के परिजनों ने बताया कि कल्लू तीन भाई हैं। तीनों अलग-अलग किराए से घर लेकर चाट फुल्की का व्यवसाय करते हैं। मुनेश, कल्लू और दद्दू में कल्लू मझला था। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटे को लेकर मायके चली गई थी। पोस्टमार्टम के बाद कल्लू का शव लेकर उसके परिजन गृह ग्राम के लिए रवाना हुए हैं।

Hindi News / Satna / फुल्की का ठेला लगाने वाले युवक का घोंट दिया गला, लूट के बाद हत्या की आशंका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.