सतना

चरित्र संदेह को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, बोरे में भरकर ले जा रहा था लाश ठिकाने लगाने, पुलिस ने धर दबोचा

कोलगवां थाना क्षेत्र के टिकुरिया टोला का मामला, एफएसएल टीम पहुंची मौके पर, चरित्र संदेह में हत्या की आशंका

सतनाOct 30, 2019 / 01:35 pm

suresh mishra

Husband murdered his wife due to character doubt in satna

सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर अंतर्गत एक कलयुगी पति द्वारा चरित्र संदेह को लेकर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि आरोपी पति हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में भरकर नदी में फेंकने जा रहा था। तभी किसी ने पुलिस को खबर दे दी। बड़ी वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को लाश फेंकने से पहले धर दबोचा है।
ये भी पढ़ें: MP में यहां आरएसएस कार्यकर्ता की गला रेत कर हत्या, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, इलाके में तनाव

आनन-फानन में कोलगवां पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनाक के संबंध में सूचना दी है। जानकारी के बाद सीएसपी विजय प्रताप सिंह और थाना प्रभारी मोहित सक्सेना सहित फॉरेंसिक अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रहे है। ये वारदात कोलगवां थाना क्षेत्र के टिकुरिया टोला की है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका से खुलासा: रीवा के निवेदिता शिशु गृह में यौन उत्पीड़न की खबर से मचा हड़कंप, डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक राजेश पाल निवासी घुंघचिहाई अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद रेखा पाल (38) से दूसरी शादी की थी। दोनों परिवार सहित शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत टिकुरिया टोला में रहते थे। बीती रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। गुस्से में आकर राजेश पाल ने पत्नी रेखा पाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी। अलसुबह आरोपी ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में भरकर नदी की ओर जाने की फिराक में था। तभी आरोपी की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश सहित आरोपी को पकड़ लिया है।
चरित्र संदेह में हत्या की आशंका
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी अपनी दूसरी पत्नी रेखा पाल पर चरित्र संदेह करता था। इसीलिए बीती रात उसको मौत के घाट उतार दिया था। मौके पर सीएसपी विजय प्रताप सिंह और टीआई मोहित सक्सेना आरोपी से पूछताछ कर रहे है। हत्या के संबंध में अहम सुराख जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। जहां फॉरेंसिक अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह मौका-मुआयना कर अहम साक्ष्य जुटाए है। कोलगवां पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए पंचनामा कार्रवाई में जुटी हुई है।

Hindi News / Satna / चरित्र संदेह को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, बोरे में भरकर ले जा रहा था लाश ठिकाने लगाने, पुलिस ने धर दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.