Must See: RSS की चित्रकूट में बड़ी बैठक, UP सहित पांच राज्यों में चुनाव पर होगा चिंतन
हालांकि सरकार के कामकाज पर चर्चा को लेकर आधिकारिक तौर पर चुप्पी साधते हुए सिर्फ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि संघ जनसंख्या विस्फोट के मामले में भी गंभीर है। इस दिशा में मंथन किया जा रहा है। माना जा रहा कि इसके लिए उत्तर प्रदेश को प्रयोगशाला बनाया जा सकता है। बैठक में अंतरराष्ट्रीय मामलों पर 5 बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ का था। सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत की मौजूदगी में हुई इस बैठक में चीन के मामले में भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की गई।
Must See: चित्रकूट में आरएसएस का मंथन, कोरोना काल में सेवा पर चर्चा
सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ के मामले में प्रांत प्रचारकों ने बात रखी। रविवार को पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर बात होने की संभावना है। बैठक में सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, भैयाजी जोशी, राम माधव, सुरेश सोनी आदि मौजूद रहे।
Must See: स्वयं सेवक राष्ट्रवाद का भाव करेंगे जागृत, गिनाएंगे योगी-मोदी की उपलब्धियां
राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर भी चर्चा
बैठक के इतर राममंदिर ट्रस्ट को लेकर उठे विवादों पर भी चर्चा हो रही है। ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय॑ गुरुवार को ही चित्रकूट पहुंचे। जिन्होंने संघ के शीर्ष पदाधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा है। वहीं ट्रस्ट के दूसरे सदस्य डॉ अनिल मिश्र भी चित्रकूट में हैं।