न दो गज दूरी, न मास्क जरूरी इधर, अलर्ट जारी होने के बाद भी सभी चिकित्सक और स्टाफ गंभीर नहीं हैं। ओपीडी में चिकित्सक बिना मास्क लगाए मरीजों को इलाज और परामर्श दे रहे हैं। ओपीडी में लगने वाली मरीजों की कतार में भी न तो
दो गज दूरी का पालन किया जा रहा और न ही लोग मास्क लगा रहे हैं।
अस्पताल में व्यवस्था बनाने को कहा
स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवा के अधिकारियों ने वीसी में सीएमएचओ, सीएस, बीएमओ को निर्देश दिए कि रैपिड एंटीजन टेस्ट आकस्मिक स्थिति में ही किया जाए। लक्ष्य के अनुसार आरटीपीसीआर जांच कराई जाए, भर्ती होने वाले सभी मरीजों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया जाए, तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए आक्सीजन सिलेंडर, दवाइयों की उपलब्धता- अनुपलब्धता जिला स्टोर को भेजी जाए, पॉजिटिव रोगी सामने आने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए।