सतना

UP चुनाव और जनसंख्या नियंत्रण पर व्यापक चिंतन, जानिए कब नजर आएगा इनका असर

9 से 12 जुलाई तक चली प्रांत प्रचारकों की बैठक में जिन मुद्दों पर मंथन हुआ उसके नतीजे अगले माह तक सतह पर नजर आएंगे। स्पष्ट किया गया है कि संगठनात्मक विस्तार को लेकर चर्चा की गई है तो कोरोना की तीसरी लहर पर संघ के कार्यकर्ताओं की भूमिका पर भी बात हुई है।

सतनाJul 14, 2021 / 12:39 pm

deepak deewan

RSS Chitrakut Meeting News RSS Chief Mohan Bhagwat

सतना- चित्रकूट में संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में 9 से 12 जुलाई तक चली प्रांत प्रचारकों की बैठक में जिन मुद्दों पर मंथन हुआ उसके नतीजे अगले माह तक सतह पर नजर आएंगे। स्पष्ट किया गया है कि संगठनात्मक विस्तार को लेकर चर्चा की गई है तो कोरोना की तीसरी लहर पर संघ के कार्यकर्ताओं की भूमिका पर भी बात हुई है।
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, विधायक बोले— 5 बीवी से 25 बच्चे पैदा करो और छोड़ दो, उनकी व्यवस्था कौन करेगा

अनाधिकृत तौर पर संघ के पदाधिकारी ने बैठक में यूपी चुनाव को लेकर हुई चर्चा से इनकार नहीं किया है. उन्होंने यह जरूर बताया कि चंपत राय का बुलावा राम मंदिर को लेकर था। संघ नहीं चाहता कि इस पुण्यकार्य में किसी तरह का विवाद बने। इस संबंध में चंपत राय से भैयाजी जोशी ने लंबी बातचीत की है। कहा गया कि इस मामले को लेकर संघ गंभीर है।
इंदौर में पुलिस की वेबसाइट हैक, पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ PM पर की अभद्र टिप्पणी

जनसंख्या नियंत्रण की नीति को लेकर संघ सहमत नजर आया है। चित्रकूट विकास को लेकर संघ की बैठक में हुई बातचीत पर बताया गया कि महाकौशल क्षेत्र से यह मामला आया था. इसपर चर्चा की गई है। कहा गया कि जल्द ही इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।
कथित आइएएस अधिकारी संतोष वर्मा धारा 420 के तहत हुआ गिरफ्तार

इधर मंगलवार को सरसंघचालक मोहन भागवत ने मोहन भागवत ने दीनदयाल शोध संस्थान के सभी प्रकल्पों के प्रभारियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वावलंबन अभियान का काम देख रहे समाजशिल्पी दंपतियों से सीधा संवाद किया। उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया तो भविष्य की चुनौतियों पर अपनी बात रखी। उन्होंने आरोग्यधाम में बड़, पीपल, आंवला, अशोक और बेल के पौधे भी लगाए गए।

Hindi News / Satna / UP चुनाव और जनसंख्या नियंत्रण पर व्यापक चिंतन, जानिए कब नजर आएगा इनका असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.