ये भी पढें – चांदी की पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल संघ प्रमुख डॉ भागवत(Mohan bhagwat RSS) ग्वालियर से ट्रेन से सुबह साढ़े 3 बजे कर्वी स्टेशन पहुंचें। वहां से चित्रकूट के आरोग्यधाम परिसर पहुंचें। यहां दो दिवसीय महाकौशल प्रांत के संघ चालक वर्ग में 34 जिलों, 10 विभागों और प्रांत के संघ चालकों, सह संघ चालकों, जिला केन्द्र के नगर संघ चालकों और महानगर संघ चालकों को मार्गदर्शन देंगे। इस दौरान प्रशिक्षण और वृत्त के अलग-अलग सत्र चलेंगे। इनमें पंच परिवर्तन, देवी अहिल्याबाई त्रि शताब्दी समारोह, संघ के 100वें वर्ष में प्रवेश सहित हिंदू त्योहारों के दौरान बनने वाली स्थितियों जैसे विषय चर्चा के बिंदु होंगे।
सख्त सुरक्षा इंतजाम
जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त डॉ भागवत(Mohan bhagwat RSS) के आगमन को लेकर चित्रकूट में सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। डॉ भागवत के आने के पहले यहां सीआइएसएफ द्वारा एडवांस सिक्योरिटी लाइजन किया गया। तमाम सुरक्षा इंतजाम को बारीकी से जांचा गया। डॉ भागवत के रुकने और उनके कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस के सुरक्षा इंतजाम सोमवार से ही लागू कर दिए गए हैं। जिस स्थल पर डॉ भागवत रुकेंगे, वहां काफी सख्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 200 के लगभग पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।