ये भी पढ़ें: जिला अदालत परिसर से लापता जज उमरिया जिले के मानपुर में मिले, पुलिस ने ली राहत की सांस सूत्रों की मानें तो ये वारदात किसी शातिर ठग ने की है जो हाइवे के रास्ते फरार हो चुके है। बड़ी वारदात की सूचना के बाद जिलेभर के आला-अधिकारी मौके पर मौजूद है। पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधन और कैश डालने वाली कंपनी से संपर्क कर पूरे मामले का अपडेट लेने में लगी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक अमरपाटन-सतना मार्ग स्थित सहारा बैंक के नजदीक एसबीआई एटीएम लगा हुआ था। जहां बीती रात करीब 2 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया। कहते है कि वारदात में शामिल ठग इतने शातिर थे कि जब एटीएम से कैश नहीं निकला तो कटर के सहारे पूरी मशीन को ही काटकर ले गए। देर रात हुई वारदात से किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी। जब सुबह हुई तो आसपास के लोगों ने एटीएम की ओर नजर दौड़ाई तो सबके होश उड़ गए। तुंरत घटना की सूचना डायल 100 सहित थाना पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम को देखा तो पैरों तले से जमीन खिसक गई।
ये भी पढ़ें: ये है मध्यप्रदेश का अनोखा झूला पुल, जिसकी रस्सी को पकड़कर पार करती हैं 2000 की आबादी आनन-फानन में अमरपाटन थाना प्रभारी आरपी मिश्रा ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर एसबीआई के अधिकारियों को तलब किया। जब एसबीआई के मैनेजर ने बताया कि चोरी गए एटीएम में 29,55, 400 रुपए कैश मौजूद था। बड़ी वारदात की खबर लगने के बाद पूरे जिलेभर में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के आला-अधिकारी एक दर्जन टीम बनाकर हाइवे सहित शहर में नाकेबंदी कर दी है। अभी फ्री हाल चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।