सतना

स्कूल में 5 हजार की रिश्वत लेते लेखापाल ट्रैप, रिटायर्ड कर्मचारी से मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त टीम की शासकीय स्कूल नादन में दबिश

सतनाFeb 15, 2019 / 01:19 pm

suresh mishra

rishwat khori kya hoti hai rishwat ko english me kya kehte hai

सतना। रिटायर्ड शिक्षक को उनके सेवाकाल का क्लेम देने के लिए स्कूल का लेखापाल महीनों से भटका रहा था। मोटी रकम वसूलने के बाद भी लेखापाल की नियत नहीं बदली। उसने काम के एवज में पांच हजार रुपए मांगे। इस रप रिटायर्ड शिक्षक ने लोकायुक्त को फरियाद सुनाई तो लोकायुक्त पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
गुरुवार की सुबह जब लेखापाल ने रिटायर्ड शिक्षक से रिश्वत के पांच हजार रुपए लिए तो रीवा से आई लोकायुक्त टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। मैहर के नादन स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई कार्रवाई के बाद यहां के स्टाफ में सनाका खिंचा रहा।
डीएसपी देवेश पाठक ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक कुंजीलाल प्रजापति निवासी बरहिया मैहर ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि स्कूल का लेखापाल जय प्रकाश मिश्रा उनका क्लेम बनाकर नहीं दे रहा। इसके एवज में जयप्रकाश 50 हजार रुपए ले चुका है और अब पांच हजार रुपए की रिश्वत के लिए तीन महीनों से भटका रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद कार्रवाई शुरू की गई थी।
लेखापाल जयप्रकाश को पांच सौ के 10 नोट बतौर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। इस कार्यवाई में लोकायुक्त डीएसपी देवेश पाठक के साथ, निरीक्षक अरविंद तिवारी, विद्यावारिधि तिवारी, प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी, आरक्षक प्रेम सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, अजय पाण्डेय, धर्मेंद्र जैसवाल समेत अन्य शामिल रहे।

Hindi News / Satna / स्कूल में 5 हजार की रिश्वत लेते लेखापाल ट्रैप, रिटायर्ड कर्मचारी से मांगी थी रिश्वत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.