सतना

मामूली पूछताछ के लिए रेलवे आरक्षक ने रोका, बदमाशों ने कर दिया जानलेवा हमला, वाॅकी और मोबाइल भी लूट ले गए

आरक्षक रेलवे स्टेशन पर आई महाकौशल एक्सप्रेस को अटेंड करने जा रहा था। इसी दौरान 3 से 4 युवकों ने आरक्षक पर डंडे से हमला कर दिया।

सतनाFeb 09, 2023 / 07:19 pm

Faiz

मामूली पूछताछ के लिए रेलवे आरक्षक ने रोका, बदमाशों ने कर दिया जानलेवा हमला, वाॅकी और मोबाइल भी लूट ले गए

सरकार की तमाम सख्तियों और पुलिस के दावों के बावजूद मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आलम ये है कि, अब तो बदमाशों पर नकेल कसने वाली पुलिस भी खतरे में है। इसकी बानगी बयां करता एक मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले से सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक आरपीएफ जवान पर ही जानलेवा हमला कर दिया है। आरपीएफ आरक्षक का कसूर ये था कि, संदिग्ध लगने पर उन्होंने बदमाशों से मामूली पूछताछ कर ली थी। इसपर बदमाशों ने आरक्षक पर न सिर्फ जानलेवा हमला किया, बल्कि उनके पास मौजूद डंडा, टार्च, वाॅकी टाकी और मोबाइल फोन भी लूट कर ले गए।

आपको बता दें कि, आरक्षक रेलवे स्टेशन पर आई महाकौशल एक्सप्रेस को अटेंड करने जा रहा था। इसी दौरान 3 से 4 युवकों ने आरक्षक पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में आरक्षक के सिर पर गंभीर चोट आई है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरु कर दी है।

 

यह भी पढ़ें- नशे में धुत भाजपा नेता का बेटा और विधायक समर्थक की आपस में मारपीट, पुलिस से भी की अभद्रता, VIDEO


जानलेवा हमले के साथ लूटा सामान

जानकारी के अनुसार, बुधवार को आरपीएफ आरक्षक मलखान सिंह मझगवा रेलवे स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात था। महाकौशल एक्सप्रेस अटेंड करने के लिए चैतवारी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वहां करीब 4 युवक खड़े दिखे, रुटीन पूछताछ के तौर पर उन्होंने युवकों से कुछ सवाल किये। इसके बाद वो आगे चल पड़े। इसी बीच उन्हीं में एक युवक ने अचानक पीछे से आकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि, घटना करीब 10.30 बजे की है। अंधेरा होने के कारण आरक्षक बदमाशों को पहचान नहीं सका। बदमाशों ने हमला कर आरक्षक मलखान सिंह के पास से डंडा, टार्च, वाॅकी टाकी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। वहीं, जाते – जाते बदमाशों ने आरक्षक को धमकी देते हुए कहा कि, आगे कहीं टकराया तो जान से मार देंगे।

 

यह भी पढ़ें- पंपकर्मी ने कार की 50 लीटर टंकी में डाल दिया 57 लीटर पेट्रोल, बिल देखकर हाईकोर्ट जज रह गए दंग


अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज

बता दें कि, आरपीएफ आरक्षक रीवा जिले के अमवा थाना में पदस्थ हैं। घायल आरक्षक को मझगवा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। आरक्षक मालखान सिंह के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, अब इस मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।

Hindi News / Satna / मामूली पूछताछ के लिए रेलवे आरक्षक ने रोका, बदमाशों ने कर दिया जानलेवा हमला, वाॅकी और मोबाइल भी लूट ले गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.