सतना

MP की इस जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, पहले उठा सीने में दर्द, फिर जानिए क्या हुआ

मैहर जेल का मामला, जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

सतनाApr 17, 2018 / 04:59 pm

suresh mishra

Prisoner dies in Maihar Sub jail

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत मैहर जेल में एक विचाराधीन कैदी की मौत का मामला सामने आया है। बताया गया कि मंगलवार की सुबह अचानक कैदी के सीने में दर्द उठा। आनन-फानन में जेल प्रशासन द्वारा सिविल अस्पताल मैहर में दाखिल कराया गया। जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिए। जैसे ही कैदी के मौत की जानकारी जेल प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया।
तुरंत मृतक के परिजनों को सूचना देकर मामले की लापापोती शुरू कर दी गई। सूत्रों की माने तो जेल प्रशासन ने अगर कैदी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाती तो शायद जान बच सकती थी। जेल से अस्पताल पहुंचने की कोरम पूर्ति में जिम्मेदारों ने देरी कर दी और एक कैदी की मौत हो गई। इधर जेल विभाग के जिम्मेदारों ने घटना की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप चौरासिया पिता राम प्रकाश चौरासिया (35) निवासी महसांव थाना गुढ़ जिला रीवा को 5 माह पहले 379 के मामले में मैहर जेल में बंद किया गया था। जहां मंगलवार की सुबह अचानक सीने में दर्द उठा। जेल से अस्पताल ले जाने के लिए जेल प्रशासन ने कोरम पूर्ति शुरू की तो वह सीरियस हो गया। सिविल अस्पताल में पहुंचने के बाद जैसे ही चिकित्सकों ने नब्ज टटोली तो मौत हो गई। कयास लगाए जा रहे है कि जेल प्रशासन अस्पताल पहुंचने में देरी कर दी और कैदी की मौत हो गई।
ह्रदयघात से मौत
जेल सूत्रों की मानें तो ह्रदयघात से प्रदीप चौरासिया की मौत हुई है। सुबह के वक्त ही सीने में दर्द की शिकायत जेल प्रशासन को प्रदीप ने की थी। लेकिन जिम्मेदारों ने गंभीरता से नहीं लिया। इसलिए सिविल अस्पताल मैहर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक के परिजनों को जेल प्रशासन द्वारा सूचना दी गई है। अब मृतक के परिजन इस मामले पर क्या कहते है आने वाले कल में पता चलेगा।

Hindi News / Satna / MP की इस जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, पहले उठा सीने में दर्द, फिर जानिए क्या हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.